बिलासपुर सरपंच,सचिव का कारनामा, शौचालय बनवा दिए कागजों में
दतिया।दतिया जिले से एक ऐसी खबर निकल कर आ रही है जिसमें सरपंच/सचिव की मिलीभगत से ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की राशि का घोटाला कर लिया गया है।ग्रामवासी आज भी शासकीय योजनाओं से वंचित हैं, एवं नरकीय जीवन जीने के लिए मजबूर हैं। पंचायत में हर गली कीचड़ में तब्दील है, वही ग्राम वासियों के घर शौचालय न होने के कारण गांव की मां बहनो को शौच के लिए गांव के बाहर खेतों में जाना पड़ रहा है
चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
आपको बता दें कि दतिया जिले की जनपद पंचायत सेवड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बिलासपुर मै जब हमारे जिला ब्यूरो रहमत खान जी के द्वारा जाकर देखा गया तो पंचायत में समस्याओं का अंबार लगा हुआ नजर आया एवं मीडिया को देखकर ग्राम वासियों का दर्द झलकने लगा। उन्होंने अपने दर्द को मीडिया के समक्ष बयां कर डाला, जब हमारे संवाददाता के द्वारा वर्तमान सरपंच से पंचायत की समस्याओं को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया कि पंचायत में अभी तक कोई भी शासकीय राशि नहीं आई है, हम विकास कार्य किस से करवा दूं, वहीं सरपंच ने यह भी बताया कि अभी केवल 3 शौचालय पंचायत के लिए मंजूर हुए हैं।जब कि शासकीय रिकॉर्ड के अनुसार पंचायत में अभी 143 शौचालय बनवा दिए गए हैं, एवं वर्तमान सरपंच के कार्यकाल में पंचायत के खाते में 337606 रुपए शासकीय राशि आ चुकी है, फिर भी सरपंच महोदय बोल रहे हैं कि अभी तक शासन ने पंचायत के लिए कोई फंड ही नहीं दिया है।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
यहां पर सोचने वाली बात यह है कि शासकीय रिकॉर्ड के अनुसार ग्राम पंचायत में 143 शौचालय बनवा दिए गए हैं, जबकि ग्राम वासियों का कहना है कि हमारे घर पर शौचालय नहीं है तो सरपंच सचिव के द्वारा शौचालय बनवाए कहां गए हैं क्या केवल कागजों में ही बनवा कर शासकीय राशि का घोटाला कर लिया गया है। पंचायत के सरपंच/सचिव कितना सच एवं कितना झूठ बोल रहे हैं यह देखने के लिए जुड़े रहे चंबल आचरण से
यह भी पढ़ें:-
जनपद पंचायत भांडेर कार्यालय मै अधिकारीयों का मनमानी पूर्ण रवैया
ग्राम पंचायत वरगुवां के सचिव से हितग्राही पर्सनल नहीं मिला तो नहीं मिला कन्यादान योजना का लाभ