Fri. Jul 18th, 2025

ग्राम पंचायत कुलैथ के सरपंच/ सचिव का कारनामा, फर्जी मास्टर के द्वारा निकाली राशि, हितग्राही ने लगाई गुहार

ग्राम पंचायत कुलैथ के सरपंच/ सचिव का कारनामा, फर्जी मास्टर के द्वारा निकाली राशि, हितग्राही ने लगाई गुहार

दतिया। दतिया जिले के अंतर्गत आने वाली जनपद पंचायत सेवड़ा की ग्राम पंचायतों में आज काल भ्रष्टाचारियों को लेकर सरपंच सचिवों में प्रतियोगिता जैसी हो रही है जनपद सेवड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत में अधिकतर भ्रष्टाचार के दलदल मैं फसी हुई है

आपको बता दें कि जनपद सेवड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कुलैथ के सरपंच सचिव का एक ऐसा कारनामा सामने आया है जिसमें फर्जी मस्टर दर्शा कर  शासकीय राशि का आहरण कर लिया गया है, फर्जी मास्टर के द्वारा आहरण की गई राशि का जब हितग्राही को पता चला तो उसने दतिया कलेक्टर महोदय के यहां न्याय के लिए गुहार लगाई।

आवेदक सिन्नाम सिंह बघेल पुत्र श्री राजाराम बघेल के द्वारा कलेक्टर महोदय के समक्ष दिए गए आवेदन में बताया गया है कि ग्राम पंचायत कुलैंथ में सरपंच / सचिव द्वारा मनरेगा योजना के अर्न्तगत कार्य का नाम वंड सुदृढीकरण एवं अतिरिक्त कार्य ठेका के पास ग्राम कुलैंथ वर्क कोड नंबर ( 1704001045/WC/2201203885 ) पर बिना कार्य किये फर्जी मस्टर संख्या 7996 8172 पर हितग्राही के नाम फर्जी बैंक खाते खोलकर राशि का आहरण सरपंच / सचिव / सब इंजीनियर द्वारा कर लिया गया एवं दूसरा कार्य खेत तालाब निर्माण कार्य रामसेवक गौतम / रामस्वरूप गौतम जिसका वर्क कोड नंबर ( 1704001045/IF/22012035023969) इस कार्य पर जेसीबी द्वारा कार्य करवाकर शासकीय जमीन पर तालाब का निर्माण कार्य करवाया गया है। जबकि हितग्राही रामसेवक गौतम के खेत पर करवाना उचित था

चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें:-

जनपद पंचायत भांडेर कार्यालय मै अधिकारीयों का मनमानी पूर्ण रवैया

ग्राम पंचायत वरगुवां के सचिव से हितग्राही पर्सनल नहीं मिला तो नहीं मिला कन्यादान योजना का लाभ

इंदरगढ़ CMO महेंद्र यादव की अफसरशाही से परेशान सब्जी विक्रेता

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *