लहार से- रमाशंकर सिंह कुशवाह की रिपोर्ट
लहार अनुभाग में दबंग रेत माफियाओं का दबदबा, किसानों की कृषि भूमि से बंदूक की नोक पर किया जा रहा है रेत का उत्खनन
भिंड से ऐसी खबर निकल के सामने आ रही है जिसमें रेत माफियाओं के आगे जिला प्रशासन नतमस्तक होता हुआ नजर आ रहा है।
जिला प्रशासन की ऐसी क्या मजबूरी है कि रेत माफियाओं पर लगाम नहीं लगा पा रहा है। आखिर क्यों
आपको बता दें कि जिला भिंड के लहार अनुभाग में रेत उत्खनन का ऐसा खेल खेला जा रहा है कि शासन प्रशासन के सारे नियमों की धड़ल्ले से धज्जियां उड़ाते हुए खुलेआम रेत और उत्खनन किया जा रहा है लेकिन स्थानीय प्रशासन हाथ पर हाथ धरे मूकदर्शक बनकर देखता रहता है पर कानूनी कार्रवाई करने में असमर्थ होता हुआ नजर आ रहा है।
दबंग रेत माफियाओं के अब तो इतने हौसले बुलंद हो गए हैं कि किसानों की कृषि भूमि पर भी जेसीबी चलाकर रेत का उत्खनन किया जा रहा है, जब किसान आपत्ति जताता है तो उसे अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दे दी जाती है
आपको बता दें कि लहार अनुभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम अजनार के निवासी किसान जमुना प्रसाद, नरेश, दिलीप एवं शिवचरण की कृषि भूमि में दबंग रेत माफिया अवधेश सिंह एवं रणविजय सिंह के द्वारा जबरन जेसीबी चलाकर रेत का उत्खनन किया जा रहा है। इस बात का पता जब फरियादी किसानों को लगा तो उन्होंने कृषि भूमि से निकाली जा रही रेत पर आपत्ति जताई जिससे बौखलाए दबंग रेत माफियाओं के द्वारा किसानों को जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया गया जिस पर फरियादियों के द्वारा लहार एसडीएम एवं कलेक्टर महोदय को एक शिकायती आवेदन देकर न्याय के लिए गुहार लगाई गई।
अब देखना यह है कि जिला कलेक्टर महोदय पीड़ित किसानों को न्याय दिला पाते हैं या फिर वह भी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहेंगे
यह भी पढ़ें:-
महिलाओं के लिए बिना शर्त वरदान साबित होगी कांग्रेस की नारी सम्मान योजना
मोटरसाइकिल से गिरी महिला की जान बचाने के लिए ASI मनोज कुमार की कोशिश काम न आई