ग्राम पंचायत ररूआ मै नहीं हुए विकास कार्य, शासकीय राशि गई कहां
ररूआ पंचायत के दुर्गापुर मैं जब जाकर देखा गया तो पता चला कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना दूर-दूर तक दिखाई नहीं दी, केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार बड़ी-बड़ी घोषणाएं करती तो करती है, लेकिन हकीकत कुछ नही है।
आपको बता दें कि दतिया जिले के समस्त पंचायतों में अधिकतर विकास कार्य काफी सालों से रुके पड़े हैं। पूर्व सरपंच से काम नहीं हो पाए तो वर्तमान सरपंच भी कुछ भी नहीं कर पा रहे है। ऐसी पंचायतों में सिर्फ मजदूर गरीब मेहनतकश लोग पीड़ित हैं। तमाम समस्याओं से वंचित हैं। ग्राम दुर्गापुर पंचायत ररूआ जीवन मै जब भ्रमण किया तो पूरे गांव में सीसी रोड निर्माण कई सालों से नहीं हुए है। नल जल योजना के तहत डाली गई पाइप लाइन पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त है गांव में जलभराव की स्थिति काफी संख्या में देखने को मिली एवं घरों का पानी पाइप डालकर गड्ढों में ग्रामवासी इकट्ठा करते हैं ग्राम वासियों ने 181 पर भी शिकायतें की हैं पानी सप्लाई करने वाली मोटर भी खराब है, ऐसी बहुत सी समस्याओं को देखकर लगता है कि आखिर सरकारी खजाने के पैसे को सरकार में बैठे हुए लोग पानी की तरह बहा देते लेकिन सरकारी पैसे का सही से इस्तेमाल नहीं किया जाता, खासकर जरूरत की जगह
यह भी पढ़ें:-
गांव के दबंग ने किया शासकीय तालाब पर अतिक्रमण
इंदरगढ़ प्रशासन की लापरवाही, करोड़ों रुपए बह गए पानी में