जनसुनवाई में दतिया कलेक्टर को दिए आवेदन पर नहीं हो रही कार्रवाई,अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद
दतिया। मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा आम लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए एक विशेष दिन निर्धारित किया गया है। जिसमें आम जनों की समस्याओं को सुनकर निराकरण कराया जा सके। जिसका नाम दिया गया है, जनसुनवाई। लेकिन जनसुनवाई की धज्जियां किस प्रकार उड़ाई जाती है यह तो दतिया मै आकर देखो। क्योंकि यहां पर जनसुनवाई केवल दिखावटी हो रही है, जनसुनवाई के दौरान आम लोगों के आवेदन तो ले लिए जाते हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।
आपको बता दें कि दतिया जिले की जनपद पंचायत भांडेर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अहरोनी में कुछ दबंगों के द्वारा शासकीय तालाब पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है, जिसे रुकवाने के लिए ग्रामीणों के द्वारा एसडीएम महोदय से लेकर दतिया कलेक्टर महोदय के समक्ष गुहार लगाई गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। तदुपरांत ग्रामीणों के द्वारा जनसुनवाई में आवेदन प्रस्तुत कर गुहार लगाई थी। गांव के दबंगों के द्वारा शासकीय तालाब पर अतिक्रमण किया जा रहा है, लेकिन आज दिनांक तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई।
आपको बता दें कि जनसुनवाई के दौरान दतिया कलेक्टर संजय कुमार जी को दिए गए आवेदन पत्र क्रमांक 57 पर नहीं हो रही सुनवाई ग्राम पंचायत अहरौनी बुदेला सरकार के तालाब पर दवांग भगवान सिंह पुत्र रामकिशन यादव ने तालाब का अतिक्रमण करके मिटटी से भराव करके मकान बनने का कार्य चालू कर दिया है ,बुदेला सरकार मंदिर पर जाने का रास्ता बंद हो गया है। ग्राम वासियों को आगे निकलने का रास्ता नहीं रहा। ग्रामीणों के द्वारा जब भांडेर एसडीएम महोदय से बात की गई तो उन्होंने यह कहते हुए पल्ला झाड़ दिया कि मैं दिखाता हूं जो भी कार्रवाई होगी उसे मेरे द्वारा की जाएगी। जबकि ग्रामीणों के द्वारा एसडीएम महोदय को पल-पल की जानकारी दी जा रही है फिर भी एसडीएम महोदय कार्रवाई करने से बचते नजर आ रहे हैं, ऐसा क्यों? क्या एसडीएम महोदय शासकीय संपत्ति की रक्षा नहीं कर सकते हैं? आखिर क्या कारण है।
यह भी पढ़ें:-
ग्राम पंचायत ररूआ मै नहीं हुए विकास कार्य, शासकीय राशि गई कहां
गांव के दबंग ने किया शासकीय तालाब पर अतिक्रमण