पत्रकार से अभद्र व्यवहार करने पर जिला शिक्षाधिकारी ने, शिक्षक को थमाया नोटिस
भिंड। दरअसल मामला भिंड जिले के रौन विकास खंड के स्कूल में कबरेज करने के लिये पत्रकार दीपक सिंह जादौन शासकीय हाई स्कूल अचलपुरा में गये हुये जहाँ विद्यालय तो खुला हुआ था लेकिन विद्यालय में स्टाफ समय से नहीं पहुंचा जब कुछ देर पश्चात विद्यालय में पदस्थ बाबू यशपाल सिंह लेट आये तो पत्रकार दीपक सिंह जादौन ने पूछा की लेट क्यों आते हो, तो बाबू यशपाल सिंह अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुये बोले तुम्हारे जैसे जाने कितने पत्रकार आते जो करना है वो कर लेना अन्य अभद्र शब्दों का भी प्रयोग किया
जिसकी शिकायत पत्रकार दीपक सिंह जादौन ने लिखित आवेदन के जिला शिक्षाधिकारी भिंड से की, जिस पर जिला शिक्षाधिकारी भिंड हरिभुवन सिंह तोमर ने तत्काल संज्ञान लिया और बाबू यशपाल सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया जिसमे दो दिवस में जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय में मय साक्ष्यों के समक्ष उपस्थित होकर जबाब प्रस्तुत करना होगा, उपस्थित नहीं होने पर एक पक्षीय कठोर कार्यवाही की जायेगी।
यह भी पढ़ें:-
पटवारी ने फ़र्ज़ी तरीक़े से दिलाया अपने अपने चहेतों को मुआवज़ा राशि का लाभ
इंदरगढ़ नगर पालिका के विकास कार्य “कुछ लोगों” के भरोसे