Tue. Mar 18th, 2025

प्रदूषण अधिकारी नहीं कर रहे कार्रवाई ,हमारे बच्चे हो रहे हैं बीमार साहब  

प्रदूषण अधिकारी नहीं कर रहे कार्रवाई हमारे बच्चे हो रहे हैं बीमार साहब

मालनपुर। सरकार जहाँ जी तोड़ प्रायस कर रहीं है पर्यावरण संतुलित रखने मैं वही सरकार के दरबारी ही नहीं कर रहे है कोई करवाई लगातार आवेदन दिये जाने के बाद भी अबी तक कोई करवाई नहीं हुई है एक तरफ़ लोग परेशान हो रहे हैं बीमारी के शिकार हो रहे है वही फ़ैक्ट्री संचालक अपनी मन मानी करते नज़र आ रहे है लगातार फ़ैक्टरियों से जो धुँआ निकल रहा है उससे लोगों के पूरे घर मैं राख ही राख नज़र आती है आलम ये है की घर के ऊपर अगर कोई सफ़ेद कपड़ा डला है तो वह थोड़ी देर बाद काला मिलेगा वही फ़ैक्ट्री के पास ही दुर्गा पब्लिक स्कूल संचालित है जहाँ छोटे बच्चे स्कूल आते है वही उन्हें फ़ैक्ट्री के प्रदूषण का शिकार होना पड़ता है हालत इतने गंभीर है की लोग लगातार बीमारियों की चपेट मैं आ रहे है अगर प्रदूषण पर नियंत्रण नहीं किया गया तो बहुत जल्द बीमारियाँ पूरे मालनपुर को अपनी चपेट मैं ले लेंगी जैसा की पार्षद अनिल गुर्जर ने लगातार शिकायत की थी उसके बाद भी कोई करवाई नहीं की आपको बता दे की एस मामले मैं

इनका कहना:-

1- सिमती की रिर्पोट को भोपाल भेज दिया गया है

                                 हनुमंत मालवीय- प्रदूषण भिभाग

2-मुझे कुछ भी करना पड़ा तो करूँगा पर लोगों को बीमारियों का शिकार नहीं होने दूँगा प्रदूषण के खिलाप हम धरना प्रदर्शन करना पड़ा तो वो भी करूँगा।

                        केशव देशाई-जिला पंचायत सदस्य भिंड

3- मैंने पहले भी प्रदूषण केन्द्र अधिकारी को आवेदन दिया था पर अबी तक कोई करवाई नहीं हुई है

                                अनिल सिंह गुर्जर-पार्षद मालनपुर

यह भी पढ़ें:-

प्रशासन की अनदेखी के चलते प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास को लगाया पलीता

पंचायत सचिव निलंबित,आवास योजना में कम प्रगति एवं विधवा पेंशन मै देरी के कारण

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *