दतिया ब्यूरो-रहमत खान की रिपोर्ट
इंदरगढ़ नगर प्रशासन की अनदेखी के कारण, काल के मुंह में समा रहा है गौवंश
नगर पालिका अध्यक्ष पति रामस्वरूप मंडेलिया का बेतुका जवाब
दतिया।दतिया जिले की इंदरगढ़ नगर परिषद से खबर निकल कर आ रही है जिसमें नगर प्रशासन एवं जिला प्रशासन की अनदेखी के कारण गौवंश हाड़ कंपा देने वाली सर्दी से एवं भूख से बीमारी का कारण बन रही हैं लगभग 1 महीने से बराबर गोवंश मर रही हैं। क्योंकि नगर प्रशासन एवं जिला प्रशासन की तरफ से कोई भी आज दिनांक तक गोवंश के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई सैकड़ों की संख्या में गोवंश इंदरगढ़ के समस्त वार्डों में काफी संख्या में सर्दी एवं भूख और बीमारी से बहुत से गोवंश मर चुकी हैं जिस पर हमारे मीडिया के साथियों ने भी अपने चैनल के माध्यम से खबर प्रकाशित की एवं जिम्मेदार नागरिक एवं अधिकारियों के संज्ञान में भी गोवंश की समस्या पहुंचाई। गोवंश के बोर्ड के उपाध्यक्ष शीशपाल सिंह से भी हमारे साथी ने बात की तो उन्होंने बताया कि मैं उपाध्यक्ष हूं गोवंश बोर्ड के अध्यक्ष कलेक्टर संजय कुमार जी हैं उन्होंने यह भी कहा 38 लाख रुपए से गौशाला बनवाई गई और 30 गौशाला और भी हैं जिसमें कलेक्टर महोदय कार्रवाई करें लेकिन कलेक्टर महोदय गोवंश बोर्ड के अध्यक्ष होने के बावजूद इतनी भारी संख्या में सर्दी के एवं भूख के कारण से और बीमारी से मर रही गोवंश। लेकिन कलेक्टर महोदय गोवंश के विषय में गंभीरता से विचार नहीं कर रहे हैं। हमारे दतिया ब्यूरो रहमत खान द्वारा भ्रमण किया तो देखा कि नगर इंदरगढ़ क्षेत्र में जगह-जगह गोवंश मरे पड़े मिलि, कुछ गोवंश ऐसी स्थिति में मिली है जिनकी सांस चल रही थी।
इस विषय में नगर के जिम्मेदार नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि रामस्वरूप मंडलिया से बात की तो उनका बेतुका जवाब दिया। कहने लगे गोवंश जब मर जाएगी तब मैं उठवा दूंगा मेरे लोग हर रोड पर जा रहे और देख रहे हैं। लेकिन अभी वह मरी नहीं है मैंने उनसे कहा आप मरने का इंतजार कर रहे हैं, मैंने तो आपको इसलिए सूचना दी कि इनकी नगर परिषद द्वारा कोई उचित देखरेख एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा इलाज मिल जाए। तो उनका जवाब आया कि हमारी नगर परिषद की टीम काम कर रही है अब आप बताएं कि एक जिम्मेदार नगर परिषद अध्यक्ष ऐसा बेतुका जवाब दे रहे है यानी वह गोवंश मरने की बात कर रहे हैं और मैं उनसे गोवंश की देख रेख एवं उनके उपचार के लिए बात कर रहा हूं अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे प्रतिनिधि एवं दबंग अधिकारी सीएमओ महेंद्र यादव और जिले पर बैठे हुए गोवंश बोर्ड के अध्यक्ष कलेक्टर महोदय संजय कुमार, सो रहे हैं कुंभकर्णी नींद मैं
हमारे चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
अब ऐसे हालात आपके सामने हैं आप अंदाज लगाएं क्या ऐसी प्रतिनिधि एवं नगर परिषद प्रभारी और जिले के मालिक कलेक्टर संजय कुमार जैसे जिम्मेदार अधिकारी जिले में काफी संख्या में बीमारी एवं ठंड और भूख के कारण मरते हुए गोवंश के लिए कौन इनकी रक्षा करेगा और गोवंश के नाम पर जिले पर लाखों करोड़ों रुपए बर्बाद होने के बावजूद गोवंश काल के मुंह में समा रही नगर इंदरगढ़ में कोई नहीं है इनकी देखरेख करने वाला
यह भी पढ़ें:-
इंदरगढ़ में ओबीसी एससी एसटी वर्ग के द्वारा किया गया जनचेतना कार्यक्रम का आयोजन
जिला पंचायत सदस्य रामकिंकर गुर्जर बने, दतिया कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष
पूर्व विधायक राजेंद्र भारती का, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को “खुला पत्र”
इंदरगढ़ सीएमओ की तानाशाही, सब्जी विक्रेताओं के द्वारा दिए गए आवेदन पर नहीं हो रही कार्रवाई