Sat. Mar 22nd, 2025

शासकीय माध्यमिक विद्यालय देगुवां गुजर में किया गया ध्वाजारोहण

शासकीय माध्यमिक विद्यालय देगुवां गुजर में किया गया ध्वाजारोहण

सेवड़ा। 26 जनवरी 2023 को 74 वे गणतंत्र दिवस का आयोजन शा०मा०वि० देगुवाँ गुजर में किया गया। जिसका ध्वाजारोहण अंगद सिंह सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य वर्ड क्र. श्रीमती कल्पना जाटव/ मोहन सिह जाटव द्वारा किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं मंच का संचालन श्री दोलतसिंह प्रधानाध्यापक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा एव छात्र छात्राओ द्वारा अनूठी झाकियाँ एवं प्रस्तुतिया दी गई एव समूह के द्वारा विशिष्ट भोज कराया गया और ग्राम के ग्रामवासी उपस्थित रहे और कार्यक्रम का आनंद लिया और प्रसन्नता की गई। छात्र छात्राओ को जनपद सदस्य द्वारा टी-शर्ट वितरित की गई और भाषण का अभिवादन एडवोकेट शिशपाल जाटव द्वारा किया। अमन सिंह जनपद सदस्य युवा जिला अध्यक्ष विष्णु गुर्जर एवं भाषण का अभिवादन शीशपाल सिंह जाटव एडवोकेट ने किया एवं बच्चों को टीशर्ट वितरित की गई जिला पंचायत सदस्य द्वारा

यह भी पढ़ें:-

कांग्रेस ने शुरू किया हाथ से हाथ जोड़ो अभियान

इंदरगढ़ नगर प्रशासन की अनदेखी के कारण, काल के मुंह में समा रहा है गौवंश

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *