Thu. Nov 21st, 2024

इंदरगढ़ नगर परिषद के द्वारा “स्वच्छ भारत मिशन” के नाम पर झूठी वाह वाही

इंदरगढ़।इंदरगढ़ नगर परिषद स्वच्छ भारत मिशन के नाम पर झूठी वाह वाही दिखा रही है। इंदरगढ़ नगर परिषद के सीएमओ महेंद्र सिंह यादव एवं स्वच्छ सर्वेक्षण टीम की मिलीभगत से स्वच्छ भारत मिशन के नाम पर दतिया जिले में इंदरगढ़ नगर परिषद अच्छा बताया गया है, जबकि इंदरगढ़ नगर परिषद की वास्तविकता क्या है यह तो नगर का भ्रमण करके ही पता किया जा सकता है इंदरगढ़ नगर पालिका क्षेत्र मैं गंदगी का अम्वर लगा हुआ है। सर्वेक्षण रिपोर्ट को सर्वेक्षण टीम के द्वारा किस हिसाब से बैठकर तैयार किया गया है यह तो सिर्फ सर्वेक्षण टीम या फिर नगर महेंद्र सिंह यादव ही जानते होंगे।

इंदरगढ़ नगरपालिका की हकीकत:-

 नगर इंदरगढ़ के हर वार्ड, हर गली में गंदगी का आलम है, जिधर देखो उधर भारी संख्या में गंदगी एवं सफाई व्यवस्था नहीं है। जिससे तमाम बीमारी पनपती हैं गरीब लोगों को पीड़ित करती हैं गंदगी के अलावा जलभराव की स्थिति एवं जल वर्धन योजना के तहत डाली गई पाइप लाइन पूरे नगर के अंदर क्षतिग्रस्त देखने को मिल रही है यह काफी गंभीर विषय है नगरवासी बहुत परेशान हैं शिकायत कर कर के थक चुके हैं लेकिन नगर परिषद मैं बैठे कई सालों से मुख्य अधिकारी महेंद्र सिंह यादव जी को कोई फर्क नहीं पड़ता वह तो अपनी जिम्मेदारी निभाना ही नहीं जानते

यह भी पढ़ें:-

इंदरगढ़ नगर प्रशासन की अनदेखी की के कारण गौवंश की हो रही है दुर्दशा

ग्राम पंचायत अहरोनी में “आवास योजना” चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *