ग्राम पंचायत अहरोनी में “आवास योजना” चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट
भांडेर। प्रदेश की शिवराज सरकार गरीब जन हितैषी योजनाओं के लिए कितना ही प्रचार-प्रसार क्यों न कर ले, लेकिन पंचायत स्तर पर पदस्थ सचिव एवं सरपंच योजनाओं को चुना बखूबी लगा रहे हैं, बगैर सेवा पानी के गरीबों को योजनाओं का लाभ नहीं दिया जा रहा है। आपको बता दें कि दतिया जिले की जनपद पंचायत भांडेर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अहरौनी में प्रधानमंत्री आवास योजना की किस तरह से धज्जियां उड़ाई गई है, यह तो उन गरीब हितग्राहियों से मिलकर ही पता चल जाएगा। शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की हकीकत जानने के लिए जब
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
हमारे भांडेर संवाददाता लखन लाल शर्मा जी के द्वारा ग्राम पंचायत अहरोनी में जाकर देखा गया तो पता कि प्रधानमंत्री आवास योजना के एवज में हितग्राहियों से सेवा शुरू की थी मांग की जा रही है। जिन लोगों के द्वारा सेवा शुल्क दे दी गई है उन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिला दिया गया, लेकिन जो हितग्राही सेवा शुल्क देने में असमर्थ थे वह लोग आज भी योजनाओं का लाभ पाने के लिए दर-दर ठोकरें खा रहे है।
यह भी पढ़ें:-
इंदरगढ़ सीएमओ की दमंगाई, पत्रकार से की अभद्रता,कैमरा छीना, दी जान से मारने की धमकी
प्रशासन की अनदेखी के चलते प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास को लगाया पलीता