Sat. Mar 22nd, 2025

इंदरगढ़ सीएमओ की दमंगाई, पत्रकार से की अभद्रता,कैमरा छीना, दी जान से मारने की धमकी

इंदरगढ़ सीएमओ की दमंगाई, पत्रकार से की अभद्रता,कैमरा छीना, दी जान से मारने की धमकी

इंदरगढ़ सीएमओ महेंद्र सिंह यादव के द्वारा पत्रकार को झूठे केस में फंसा देने की दी धमकी

दतिया। दतिया जिले के इंदरगढ़ कस्बे से एक ऐसी खबर निकल कर सामने आ रही है जिसमें इंदरगढ़ नगर परिषद के सीएमओ महेंद्र सिंह यादव के द्वारा पत्रकार के साथ बदसलूकी करते हुए कैमरा छीन लिया और झूठे केस में फंसाने की भी धमकी दे डाली।

आपको बता दें कि इंदरगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में व्याप्त जनसमस्याओं को लेकर “चंबल आचरण” के जिला ब्यूरो रहमत खान के द्वारा खबरों को प्राथमिकता से प्रकाशित किया जा रहा है, जिससे नगर प्रशासन इंदरगढ़ की नींद उड़ी हुई है। क्योंकि प्रदेश की समस्त नगर पालिकाओं में से शायद इंदरगढ़ एक ऐसी नगरपालिका है जो विकास के नाम पर बहुत ही पीछे है। नगरपालिका इंदरगढ़ शायद इसीलिए विकास से पीछे है की वर्षों से ऐसे अधिकारी इंदरगढ़ नगरपालिका की कमान संभाल रहे हैं। ऐसे अधिकारियों को जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं होता है।वह तो केवल अपने अधिकारी होने का रुआव आम जनता पर झाड़ते रहते हैं

आपको बता दें कि इंदरगढ़ नगर में व्याप्त समस्याओं को लेकर हमारे दतिया ब्यूरो रहमत खान जी जब सीएमओ महोदय महेंद्र सिंह यादव की “वाइट” लेने पहुंचे तो साहब का उग्र रूप देखने को मिला, सीएमओ साहब के द्वारा पत्रकार रहमत खान जी को “वाइट”देने मना करते हुए कैमरा छीनने की कोशिश की गई एवं झूठे केस मैं फंसा देने की धमकी देते हुए सीएमओ साहब के सहयोगियों के द्वारा जान से मारने की धमकी दे दी गई वही पत्रकार रहमत खान जी के द्वारा जिला कलेक्टर महोदय से गुहार लगाई गई है कि इंदरगढ़ मैं व्याप्त समस्याओं का समाधान कराते हुए बरसों से इंदरगढ़ नगर परिषद के सीएमओ पद पर पदस्थ महेंद्र यादव के सभी कार्यों की समीक्षा कराते हुए उचित कार्रवाई करें एवं हमारे साथ कोई अनहोनी घटना घटती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी नगर परिषद इंदरगढ़ के सीएमओ महेंद्र सिंह यादव की होगी

सीएमओ की दबंगई का वीडियो देखें:-

इंदरगढ़ सीएमओ की दबंगई का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें:-

प्रशासन की अनदेखी के चलते प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास को लगाया पलीता

पंचायत सचिव निलंबित,आवास योजना में कम प्रगति एवं विधवा पेंशन मै देरी के कारण

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *