पूर्व विधायक पिरोनिया ने किया दर्जनभर गांवों का दौरा
पूर्व पिरौनिया ने चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
भांडेर।भांडेर के पूर्व विधायक एवं भाजपा अजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम पिरौनिया ने आज भांडेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बिछौदना,जादमपुर,बगदाह, मुरिया ,मुस्तरा,अस्टौट,संलैतरा, प्यावल,दैवरा, कुलरिया, बैंदा, कूमरिया राय, पिपरौया कला, आदि गांव का दौरा किया ।
पूर्व विधायक घनश्याम पिरौनिया ने ग्राम पयावल में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में पहुंचकर पूजन किया तथा कथा का श्रवण किया । इस अवसर पर भाजपा नेता रमाकांत भार्गव, पूर्व सरपंच बहादुर सिंह राजपूत, पूर्व सरपंच अतर सिंह पटेल ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह पटेल,भाजपा के वरिष्ठ नेता लखनलाल दुबे जनपद सदस्य मुन्नालाल दांगी हरिओम राजपूत ,भूरे महाराज, श्यामाचरण पाठक, संजीव महाराज ,राघवेंद्र शर्मा, राघवेंद्र भार्गव, रामरतन शर्मा, आकाश शर्मा, पंकज वर्मा, बड़े पांचाल, प्रभु परिहार, मनोहर वर्मा ,फूल सिंह वर्मा ,कालका राजपूत ,रूपसिंह राजपूत, भजन सिंह राजपूत, सुरेश लिटोरिया, रामस्वरूप पाल ,भगवत राजपूत, राकेश पाल , रामसिंह राजपूत, रविंद्र लिटारिया, जसवंत सिंह यादव, गब्बर सिंह यादव, सोनू यादव, राजा सिंह यादव, शोभाराम अहिरवार, एडवोकेट आलोक अहिरवार, एडवोकेट संदीप कुमार अहिरवार ,अजय अहिरवार, सत्यपाल अहिरबार , दिलीप अहिरबार, कुलदीप अहिरवार, सत्यम पटेल, बारेलाल पटेल, मनोहर पटेल कैलाश पटेल आनंद पटेल अरविंद दांगी प्रदीप पटेल हरि सिंह पटेल सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।
चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
पूर्व विधायक पिरौनिया ने शोक व्यक्त किया
भांडेर के पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया ने भांडेर विधानसभा क्षेत्र में विगत दिनों हुई गमिंयों में पहुंचकर शोक संतप्त परिवारों को ढांढस बधाया और श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री पिरौनिया ने बगदाह में वरिष्ठ पत्रकार चंद्रपाल सिंह दांगी के चाचाजी स्वर्गीय शिवचरण दांगी के निधन पर शोक व्यक्त किया, पिपरौआ में स्व,रामजीवन अहिरवार के निधन पर शोक व्यक्त किया ,मुस्तरा में पूर्व सरपंच खुशीराम बंशकार के निधन पर ,जादमपुर में स्वर्गीय प्रेम नारायण पटेल के निधन पर शोक व्यक्त किया ।
यह भी पढ़ें:-
जनपद पंचायत भांडेर कार्यालय मै अधिकारीयों का मनमानी पूर्ण रवैया
इंदरगढ़ नगर सीएमओ का तानाशाही रवैया, पार्षदों की नहीं हो रही है सुनवाई
ग्राम पंचायत वरगुवां के सचिव से हितग्राही पर्सनल नहीं मिला तो नहीं मिला कन्यादान योजना का लाभ