Tue. Mar 18th, 2025

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न , उपलब्ध संसाधनों में बेहतरीन करें काम:-श्री विवेक कुमार

ग्वालियर से-शिव सिंह कुशवाह की रिपोर्ट

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न , उपलब्ध संसाधनों में बेहतरीन करें काम:-श्री विवेक कुमार

ग्वालियर- स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक जिला पंचायत कार्यालय ग्वालियर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विवेक कुमार (आईएएस) की अध्यक्षता में संपन्न हुई, बैठक में उन्होंने गर्भवती महिलाओं के प्रथम त्रिमास में पंजीयन कम होने पर इसको बढ़ाए जाने के प्रयास तेज करने के निर्देश दिए उन्होंने अनमोल एवं एचएमआईएस के डाटा में आ रहे अंतर का कारण चारों सीबीएमओ से पूछा ,उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये की आशा को समझाइश दी जाए कि उसके गांव में जैसे ही कोई महिला गर्भवती हो तो तत्काल उसका प्रथम त्रिमास में पंजीयन कराएं ताकि उसकी समय पर चारों जांचें हो सके ,उन्होंने हाई रिस्क वाली गर्भवती महिलाओं के उपचार एवं प्रबंधन को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए

उन्होंने बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण पर संतुष्टि प्रकट की ,साथ ही 28 मई को होने वाले पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों के संबंध में जिला टीकाकरण अधिकारी से पूछा ,उन्होंने टी.बी., परिवार कल्याण, एनआरसी, एसएनसीयू आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा की ,उन्होंने उपस्थित सीबीएमओ से उनकी समस्याओं एवं आ रही परेशानियों के बारे में खुली चर्चा की, जिस पर सीबीएमओ भितरवार ने बताया कि हमारे यहां एएनएम के 13 पद खाली है साथ ही अल्ट्रासाउंड की मशीन नहीं है अगर वह मशीन उपलब्ध हो जाए तो हमारे पास अल्ट्रासाउंड करने के लिए चिकित्सक पदस्थ हैं साथ ही बताया कि एक्स-रे मशीन है लेकिन टेक्नीशियन नहीं है अगर टेक्नीशियन की व्यवस्था हो जाए तो एक्स-रे चालू कर दिए जाएंगे, हमारे यहां पी.एम. हाउस की हालत काफी जर्जर है एवं बाउंड्री वॉल नहीं बनी है

 जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार ने डीपीएम को निर्देश दिए की सब इंजीनियर से चर्चा कर मुझे 3 दिन के अंदर बताएं , सीबीएमओ बरई डॉ. पाराशर ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरई में पानी की मोटर से कम पानी आ रहा है अगर उसकी बोरिंग को गहरा कर दिया जाए तो पानी की समस्या समाप्त हो सकती है साथ ही उन्होंने कहा कि शहरिया बेल्ट है पुरानी एनआरसी की बिल्डिंग है नई बिल्डिंग तैयार हो जाए तो एनआरसी में भर्ती बच्चों के लिए आ रही समस्या का समाधान हो जाएगा ,सीबीएमओ हस्तिनापुर ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हस्तिनापुर तक पहुंचने के लिए मुख्य रास्ते से रास्ता ठीक नहीं है कई बार एंबुलेंस को छोटे से रास्ते में ही काफी समय लग जाता है साथ ही उन्होंने कहा आउटसोर्स कर्मचारियों की कमी है जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने डीपीएम को 2 दिन के अंदर समस्या का निराकरण कर सूचित करने के निर्देश दिए उन्होंने जोनल अधिकारी डॉ हेमंत कुमार आर्य से पूछा कि आपके यहां क्या समस्या है इस पर उन्होंने कहा हमारे यहां एक एएनएम, एक चिकित्सक, एक वार्ड वाय की व्यवस्था हो जाए तो आ रही समस्याओं से निपटा जा सकता है, उन्होंने 2 जोनल अधिकारी डॉक्टर उमेश्वर गुप्ता एवं डॉ. मनोज राजोरिया के मीटिंग से अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त की ।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार ने उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी /कर्मचारियों से कहा कि मुझे आपसे अपेक्षा है कि आप आपस में बेहतर संवाद कर एक दूसरे से चर्चा करेंगे और एक दूसरे से बेहतर तालमेल रखेंगे उन्होंने कहा कि जो संसाधन उपलब्ध है उन्हीं में 110 प्रतिशत काम करके बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत करेंगे मुझे उम्मीद है अगली मीटिंग में परिणाम बेहतर आएंगे ।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।

यह भी पढ़ें:-

लहार अनुभाग में दबंग रेत माफियाओं का दबदबा, किसानों की कृषि भूमि से बंदूक की नोक पर किया जा रहा है रेत का उत्खनन

महिलाओं के लिए बिना शर्त वरदान साबित होगी कांग्रेस की नारी सम्मान योजना

बगैर नगर परिषद की परमिशन के भगवान परशुराम के मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *