भिंड/लहार। जनपद सभागार में ग्राम पंचायतों में आगामी कार्यो की रूपरेखा एवम कार्ययोजना की ट्रेनिग देने के लिए जनपद अध्यक्ष महोदय द्वारा लहार जनपद के सभी पंचायतों के सरपंचों की बैठक बुलाई पर वहां बैठक कार्य योजना की न होकर पार्टी की बैठक आयोजित की गई इस पर आरोप लगाते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष नंदराम बघेल ने कहा कि जनपद पंचायत कार्यालय लहार में दिनांक 24-09-2022 को कांग्रेस पार्टी द्वारा बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष श्री राजकुमार शर्मा एवं जनपद पंचायत लहार के अध्यक्ष श्रीमति मीना सिंह के पति मानवेन्द्र सिंह उपस्थित थे जबकि उक्त बैठक में नातों जनपद अध्यक्षा महोदय मौजूद थीं नाहीं कोई बरिष्ठ अधिकारी मौजूद था ग्राम पंचायतों के सरपंचों द्वारा जब इस कार्यक्रम का विरोध किया तो ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं जनपद पंचायत अध्यक्षा के पति द्वारा धमकाया गया और खुले आम धमकी दी की हमारे अनुसार रहोगे तो ही सरपंची कर पाओगे उक्त लोगों द्वारा जनपद पंचायत कार्यालय लहार का कांग्रेस कार्यालय के रूप में रूप दिया जा रहा है जो शासकीय संस्था का दुरुपयोग है तथा शासन के निर्देशों की अवेहलना है
इसलिये सम्पूर्ण कार्यक्रम की जाँच बरिष्ठ अधिकारियों को करानी चाहिए और दोषी लोगों के विरोध दंडात्मक कार्यवाही की जाये इसके लिए उन्होंने एस.डी.एम लहार आर.ए प्रजापति को एक शिकायती आबेदन अपने लेटर पैड पर सौंपा एवम उसकी एक एक प्रतिलिपि कलेक्टर भिंड एवम जिला पंचायत सी.ई.ओ को भेजकर कार्यबाही की मांग की ।
सुनिए ये बोले सरपंच महोदय
मुझे कार्ययोजना की ट्रेनिग की बोलकर बुलबाया गया था पर वहां कोई अधिकारी नही था ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवम बिधायक प्रतिनिधि बैठक का संचालन कर रहे थे हमने इसका बिरोध किया और आगे भी ऐसी बैठक में नही जाएंगे जिसमे कार्ययोजना की जगह कांग्रेस की नीतियों का बखान किया जाये ।
सरदार सिंह
सरपंच ग्राम पंचायत डूंडा
यह भी पढ़ें