Fri. Nov 22nd, 2024

राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर निकाली मलेरिया जागरुकता रैली , ली शपथ

राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर निकाली मलेरिया जागरुकता रैली , ली शपथ

ग्वालियर – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि ग्वालियर कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में 16 मई 2023 को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर मलेरिया कार्यालय परिसर से राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाने हेतु रैली व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. हेमशंकर शर्मा तथा जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. विनोद दोनेरिया ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया , इस अवसर पर जिला मलेरिया सलाहकार, सहायक मलेरिया अधिकारी, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट, जिला समन्वयक एम्बेड व स्वास्थ विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने डेंगू मुक्त ग्वालियर के लिए शपथ व रैली में भाग लिया। यह रैली शहर के प्रमुख मार्ग से होती हुई जनता को डेंगू से बचाव व नियंत्रण के लिए जागरूक करती हुई, नारे, पेम्फलेट वितरण व समझाइश देती हुई वापस कार्यालय परिसर में समाप्त हुई।

राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय स्वास्थ्य सेवाएं ग्वालियर संभाग के सभागार में क्षेत्रीय संचालक महोदय डॉक्टर राकेश चतुर्वेदी जी की उपस्थिति में संभाग के समस्त जिला मलेरिया अधिकारी, मलेरिया सलाहकार व मलेरिया निरीक्षक की कार्यशाला आयोजित की गई।

यह भी पढ़ें:-

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न , उपलब्ध संसाधनों में बेहतरीन करें काम:-श्री विवेक कुमार

लहार अनुभाग में दबंग रेत माफियाओं का दबदबा, किसानों की कृषि भूमि से बंदूक की नोक पर किया जा रहा है रेत का उत्खनन

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *