प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का निधन हो गया है, शोक संवेदनाओं का तांता लग गया। अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री, राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री, नितिन गडकरी, योगी आदित्यनाथ और शिवराज सिंह चौहान नेताओं में शामिल थे। उनके शोक प्रस्ताव।

अमित शाह ने जताया दुख
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रसिद्ध माताजी हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। माँ एक व्यक्ति की पहली दोस्त और शिक्षक होती है, और उसे खोना निस्संदेह सबसे भयानक पीड़ा है जिसकी कल्पना की जा सकती है। परिवार को सहारा देने के लिए हीरा बा के प्रयास सभी के लिए एक उदाहरण के रूप में काम करते हैं। उनका निःस्वार्थ तपस्वी जीवन हमारी स्मृतियों में सदैव जीवित रहेगा। इस मुश्किल घड़ी में पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी और उनके परिवार के साथ है। आपको करोड़ों लोगों की दुआओं का सहारा है। शांति ओम
प्रधानमंत्री @narendramodi जी की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है। माँ एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है।
— Amit Shah (@AmitShah) December 30, 2022
गडकरी: भगवान इस मुश्किल घड़ी में परिवार को हिम्मत दे।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि “अंत्यत सरल और ममता मय उनकी छवि हमेशा स्मरण में रहेगी। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और नरेंद्रभाई और मोदी परिवार को इस दु:ख की घड़ी में संबल दे। ॐ शांति।
अंत्यत सरल और ममता मय उनकी छवि हमेशा स्मरण में रहेगी। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और नरेंद्रभाई और मोदी परिवार को इस दु:ख की घड़ी में संबल दे। ॐ शांति।
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) December 30, 2022
राजनाथ सिंह ने जताया दुख
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा-प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की माताश्री, हीरा बा के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है। एक मां का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है। दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्रीजी और उनके पूरे परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ॐ शांति!
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi की माताश्री, हीरा बा के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है। एक माँ का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है। दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्रीजी और उनके पूरे परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति!
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 30, 2022