Fri. Nov 22nd, 2024

देलुआ पंचायत में शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है,गरीब पात्र हितग्राहियों को

                 दतिया ब्यूरो-रहमत खान की रिपोर्ट

देलुआ पंचायत में शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है,गरीब पात्र हितग्राहियों को

दतिया जिले की जनपद पंचायत सेवड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत देलुआ मै जब चम्बल आचरण की टीम ने भ्रमण किया तो तमाम समस्याएं देखने को मिली। इन दिनों शिवराज सरकार कई योजनाएं लागू कर रही है एवं बड़ी बड़ी घोषणाएं भी कर रही है। अभी हालही मै लाडली बहना योजना लागू की, जिसकी शुरुआत 5 तारीख से होगी। जिसमें निचले स्तर के कर्मचारियों से लेकर उच्च अधिकारि बिजी रहेंगे। पहले भी आपने देखा होगा कि विकास यात्रा में एक महीना कोई भी शासकीय कार्य नहीं हो पाए। दतिया जिले में समस्याओं के अंबार लगे हुए हैं उन समस्याओं के विषय में कोई जनप्रतिनिधि य अधिकारी वर्ग नहीं सोच रहा है, जिस कारण से शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में काफी समस्याएं देखने को मिल रही है

जिले के कुछ पूर्व सरपंचों द्वारा काम नहीं किये गये एवं शासकीय राशि को बगैर काम किए निकाल लिया गया इस कारण से विकास नहीं हो पाए। अब वर्तमान में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनप्रतिनिधि चुन लिए गए हैं लेकिन जनप्रतिनिधि कोई विकास कार्य नहीं कर पा रहे उनका कहना है कि हमारी पंचायत में काम तो बहुत हैं समस्या भी बहुत हैं लेकिन जितने काम है और इतनी बड़ी समस्याएं हैं लेकिन इतना पैसा हमारी पंचायतों में नहीं आ रहा जनता जनार्दन सीधे तौर पर सरकार को एवं पंचायत में बैठे हुए प्रतिनिधियों को जिम्मेदार ठहरा रही है एवं अपनी तमाम समस्याओं से अवगत करा रही है, बिजली की समस्या भी हर गांव में देखने को मिल रही हर पंचायत में ट्रांसफॉर्मर फुके हुए पड़े हैं,लेकिन बिजली के एवरेज बिल दिए जा रहे हैं जिसको भरना आम जनता के बस की बात नहीं है। जनता। जबकि सरकार के द्वारा गरीब परिवारों को प्रमाण पत्र दिए थे कि आप लोगों के ₹200 प्रति माह बिजली के बिल आएंगे लेकिन बिल ₹2000 से ₹3000 हजार के बिल आ रहे हैं

 

इसी कारण से हमारे बिलों की राशि लाखों रुपए हो चुके हैं अब हम इतनी भारी रकम राशि कहां से भरें। जनता यह भी कह रही है की मामा की सरकार प्रचार ज्यादा कर रही है लेकिन विकास नहीं असल मुद्दों से मामा की सरकार जनता को गुमराह कर रही है

यह भी पढ़ें:-

बरजोरपुरा के पूर्व सरपंच के द्वारा लाखों रुपए की हेरा फेरी, ग्रामीणों ने दिए आवेदन

दतिया जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों की हालात खस्ता, प्रशासन नहीं दे रहा इस ओर कोई ध्यान

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *