दतिया ब्यूरो-रहमत खान की रिपोर्ट
बरजोरपुरा के पूर्व सरपंच के द्वारा लाखों रुपए की हेरा फेरी, ग्रामीणों ने दिए आवेदन
दतिया जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में लगे हैं समस्याओं के अंबार, केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिला रहा है पात्र हितग्राहियों को, पंचायतों के जनप्रतिनिधि कागजों में काम दिखा कर अपना एवं अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। अपने स्वार्थ के लिए पूरी पंचायत के लोगों को शासन की योजनाओं से वंचित रखा जा रहा है। दतिया जिले मैं शासकीय योजनाओं को लेकर त्राहि-त्राहि का माहौल है, जनता जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों को कोस रही है।
एक तरफ शिवराज मामा ढोल बजा बजाकर अपनी उपलब्धियां गिनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे तो दूसरी तरफ शिवराज मामा की नाक के नीचे उन्हीं के लोग जनता का हक और अधिकार छीन रहे है। पात्र हितग्राहियों को नहीं मिल पा रहा है योजनाओं का लाभ। क्योंकि ग्राम पंचायतों में दबंगों का राज चल रहा है। जिसकी शिकायत जनता के द्वारा हर मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर महोदय के समक्ष की जा रही है, लेकिन पीड़ितों की आज दिनांक तक कोई सुनवाई नहीं हुई। आपको बता दें कि दतिया जिले की जनपद सेवड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बरजोर पुरा मैं लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है।
2 साल पहलेPHE विभाग द्वारा डाली गई पाइपलाइन मैं एक बूंद भी पानी नहीं आया व प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर पात्र हितग्राही आज भी सपना देख रहे हैं। पूरी पंचायत में सीसी रोड, नाली एवं जलभराव की स्थिति बनी हुई है। तमाम वृद्ध लोग पेंशन न मिलने के कारण परेशान हैं।
खाद्यान्न वितरण भी ग्राम पंचायत में नहीं किया जा रहा है एवं काफी पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न ही नहीं मिल पा रहा है।
वहीं अगर सूत्रों की माने तो ग्राम पंचायत वरजोरपुरा के पूर्व सरपंच के द्वारा गौशाला के नाम पर 28 लाख रुपए डकार लिए, इसके अलावा कई प्रकार के विकास कार्यों के नाम पर शासकीय राशि में हेरा फेरी की गई है।
यह भी पढ़ें:-
दतिया जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों की हालात खस्ता, प्रशासन नहीं दे रहा इस ओर कोई ध्यान
इंदरगढ़ नगर का विकास भगवान भरोसे,अंधेर नगरी चौपट राजा ?