ग्वालियर से- शिव सिंह कुशवाह की रिपोर्ट
पशु चिकित्सक को डिप्टी कमिश्नर बनाए जाने की तैयारी
ग्वालियर।नगर निगम में पहली बार एक पशु चिकित्सक सहायक सलग्य को नियमों को ताक पर रखकर सीधे निगम का डिप्टी कमिश्नर बनाए जाने की तैयारी की जा रही है,
नगरीय विकास एवं आवास विभाग की ओर से पशुपालन विभाग के पीएस को 23 फरवरी को एक पत्र लिखा गया जिसमें डॉक्टर दिनेश दीक्षित पशु चिकित्सक सहायक सलग्य रिठौरा कला मुरैना की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर लेने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही उनको नगर पालिका निगम ग्वालियर के पद पर पदस्थ किए जाने के निर्देश भी दिए हैं, इसके अलावा ग्वालियर नगर निगम से भी इसके लिए सहमति मांगी गई है, और ग्वालियर नगर निगम के अपर आयुक्त द्वारा अपनी टीप लिखते हुए 20 मार्च को उसकी सहमति भी प्रदान कर दी गई है।
आपको बता दें कि ग्वालियर नगर निगम के सेटअप के अनुसार यहां पर स्वीकृत पद पर 50% पदोन्नति और 50% प्रतिनियुक्ति से भरे जाने का ही नियम है। जिन्हें प्रतिनियुक्ति पर लिया जा सकता है उनमें राज्य, वित्त या लेखा के उपसंचालक स्तर के अधिकारियों से ही भरे जाने का प्रावधान है इसके अलावा पदोन्नति के लिए सहायक आयुक्त, राजस्व अधिकारी, लेखा अधिकारी, परिवहन या यातायात अधिकारी या जनसंपर्क अधिकारी से ही भरे जाने का प्रावधान है।
लेकिन नियमों को ताक पर रखकर एक पशु चिकित्सक को प्रशासनिक अधिकारी बनाए जाने की तैयारी की जा रही है, जिससे स्पष्ट है कि शासन के ऐसे फैसलों से भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की पूरी तैयारी की जा रही है।
हालांकि इस पूरे मामले में नगर निगम के अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव का कहना है कि हमारे पास जो पत्र आते हैं उसके अनुसार हम जवाब देते हैं किसी भी नियुक्ति या प्रतिनियुक्ति के बारे में अगर शासन कुछ निर्णय लेता है तो हम इसके बारे में कुछ नहीं कह सकते।
यह भी पढ़ें:-
संदिग्ध अवस्था में वृद्ध का मिला शव परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप
पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही नाबालिक बच्ची के कातिल को नहीं पकड़ पाई देहात पुलिस