भिंड ब्यूरो-अमित सिंह कुशवाह की रिपोर्ट
पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही नाबालिक बच्ची के कातिल को नहीं पकड़ पाई देहात पुलिस
भिंड।मामला देहात थाना अंतर्गत उदोत पुरा का है मृतिका सीता बघेल के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए बसपा के पूर्व प्रत्याशी अटेर संजीव सिंह बघेल कलेक्ट्रेट में 2 दिन के धरने पर बैठेंगे।
दिनांक 24/01/2023 को उदोत पुरा मैं बघेल समाज की 14 वर्षीय सीता बघेल की गला घोट कर हत्या कर दी गई थी जिसमें आज तक पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया है। मृतिका के परिजन न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं। संजीव बघेल ने कहा कि भाजपा के राज्य में कानून व्यवस्था पूर्णता ध्वस्त हो चुकी है अपराधियों में पुलिस का भय खत्म हो चुका है। तथा रसूखदार व दबंग द्वारा कमजोर, दलित, पिछड़े, किसान, व व्यापारियों को डरा धमका कर उन पर अत्याचार किए जाते हैं। पीड़ितों की पुलिस थानों में फरियाद ही नहीं सुनी जाती फरियादियों को पुलिस द्वारा डरा धमका कर थानों से भगा दिया जाता है।
जब इस हत्या का खुलासा नहीं किया गया तो संजीव सिंह बघेल पूर्व प्रत्याशी अटेर ने कलेक्ट्रेट में धरना देने की तैयारी करने लगे जैसे ही धरने की सूचना पुलिस प्रशासन को लगी तो पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी संजीव सिंह बघेल पर दबाव बनाने लगे। दबाव को लेकर संजीव सिंह से भिंड देहात थाना प्रभारी से तीखी नोकझोंक भी हो गई पुलिस का कहना है कि अभी कार्रवाई चल रही है।
यह भी पढ़ें:-
तो क्या दतिया प्रशासन तानाशाही रवैया से खत्म करवाना चाह रहा है आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आंदोलन ?
कांग्रेस पार्टी की नौजवान युवा संगठन एवं जिला अध्यक्ष रामकिंकर के नेतृत्व में निकाला गया मशाल जुलूस