भिंड ब्यूरो-अमित सिंह कुशवाह की रिपोर्ट
संदिग्ध अवस्था में वृद्ध का मिला शव परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप
भिंड।मामला भिण्ड जिले के अटेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोनेलाल पुरा का है संदिग्ध अवस्था में 58 वर्षीय प्रहलाद सिंह का शव मिला परिजनों ने हत्या के लगाए आरोप, प्रहलाद सिंह कल शाम को अपने खेतों पर गायों को चराने के लिए गए थे मृतक के कुए से 500 मीटर की दूरी में मरघट के पास में मिला शव, स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय पीएम हाउस में रखवाया, मृतक के सर में चोट बताई गई एवं गला भी दबाया गया बताया गया है घटनास्थल पर पहुंची डीएसपी पूनम थापा ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
वही इस पूरे मामले पर अटेर थाना प्रभारी का कहना है घटनास्थल का बारीकी से जायजा लिया है और अभी अज्ञात मामला पंजीबद्ध कर लिया है और आगे की विवेचना शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:-
पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही नाबालिक बच्ची के कातिल को नहीं पकड़ पाई देहात पुलिस
तो क्या दतिया प्रशासन तानाशाही रवैया से खत्म करवाना चाह रहा है आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आंदोलन ?