भिंड ब्यूरो-अमित सिंह कुशवाह की रिपोर्ट
नियमों को ताक पर रख कर मालनपुर में धड़ल्ले से चल रहा है अवेध कालोनियों का निर्माण
हजारो पेड़ो को ज़मीनदोज कर बना रहें है कॉलोनी कॉलोनाईयर
मालनपुर। नगर पंचायत परिषद मालनपुर तहसील गोहद ज़िला भिड़ में स्थित आराजीं क्रमांक 264 रकवा 0.84हेक्टर एव आ0क्र0 221 रकवा 2.351 हेक्टर एवं आ0क्र0 258 रकवा 7.38 हेक्टर जो कि 19/2 मिन स्टोन ग्वालियर भिड़ रोड मालनपुर ( इण्डियन ट्यूब्स कॉपोरेशन) के नाम से जानी है में बिना शासकीय अनुमति एवं कालोनी निर्माण के नियमों की अवेहलना करते हुये बिना किसी सीवर लाइन , विद्युत , सड़क एवं पार्क स्कूल आदि के निर्माण कर पिलाँटो के रूप में विक्रय किया जा रहा है । यहकि अवेध कालोनी होने के कारण जो भी क्रेता पिलाट क्रय करेंगे। उन्हें आगे चलकर परेशानियों का सामना करना पड़ेगा लेकिन अवेध कालोनियों का निर्माण करने वाले आवेदको को इस बात कि क़तई चिंता नहीं है कि जो पिलाट् क्रय करेंगे उन्हें भविसय में क्या-क्या परेशानी उठायेंगे। यहकि अवेध कालोनी जिस क्षेत्र में निर्मित की जा रही है वह औद्योगिक क्षेत्र है जहां पहले ही फैक्ट्रियां स्थापित थी उन्हें तोड़ कर भी अवैध कॉलोनिय का निर्माण किया जा रहा है।
मध्यप्रदेश शासन एवं माननीय उच्च न्यायालय द्वारा अवैध कॉलोनी निर्माण पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है फिर भी मध्यप्रदेश शासन एवं माननीय वरिष्ठ न्यायालयो के आदेशों को अनदेखा किया जा रहा है। वही अवेध कॉलोनी बनायी जा रही है वहाँ हरे भरे पेड़ो को बड़ी संख्या में काटा जा रहा है जिससे प्रदूषण की गंभीर समस्या पेदा होगी एसे हरे भरे पेड़ो को बग़ैर अनुमति के काटा जाना भी अपराध की श्रेणी में आता है अवैध कालोनियों का निर्माण रोका जाना न्यायसंगत है।
इनका कहना है:-
1- मैंने एसडीएम गोहद को जाँच कर कार्यवाही के आदेश दिये है
सतीश कुमार एस
भिड़ कलेक्टर
2- मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है में इसकी जाँच करवाता हूँ।
मनोज शर्मा
CMO नगर परिषद मालनपुर
3- पेड़ो से हरी भरी भूमि को काट कर बंजर कर दिया है और मालनपुर नगर वासियों प्रदूषण की तरफ़ धकेल दिया है ऐसी अवेध कॉलोनियो पर जल्द ही प्रशासन को कार्यवाही करनी चाइये।
लालजी भदौरिया
वरिष्ठ पत्रकार मालनपुर
4- एसी अवेध कॉलोनी को जल्द ही बंद हो जाना चाइये जो आगे चलकर लोगों की मुसीबत की जड़ बनें और कॉलोनायिर पर सख़्त से सख़्त कार्यवाही करनी चाइये प्रशासन को जो लोगों के साथ धोखा धडी कर अवेध कॉलोनी काट रहे है।
अनिल गुर्जर
पार्षद मालनपुर
यह भी पढ़ें:-
प्रदेश सरकार की विकास यात्रा की हकीकत बयां करतीं,जिले की ग्राम पंचायतें
देलुआ पंचायत में शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है,गरीब पात्र हितग्राहियों को