सेवढ़ा से-रेखा कुशवाह की रिपोर्ट
ग्राम पंचायत जिगरिया में उड़ाई जा रही है, स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां
सेवड़ा।दतिया से ऐसी खबर निकल के सामने आ रही है जिसमें पंचायत सरपंच सचिव के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां धड़ल्ले से उड़ाई जा रही हैं। ग्राम पंचायत में हर गली हर मोहल्ले में नाली का पानी सीसी रोड पर भरा हुआ है, जिससे आम लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि जिला दतिया की जनपद पंचायत सेवड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जिगनिया मैं इन दिनों सरपंच सचिव के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां धड़ल्ले से उड़ाई जा रही है। वही ग्राम वासियों ने जब पंचायत की साफ-सफाई की बात सरपंच महोदय से की तो सरपंच महोदय ने यह कहकर पंचायत वासियों को गुमराह कर दिया कि अभी पंचायत के खाते में कोई फंड नहीं है,
जबकि आपको बता दें कि ग्राम पंचायत के खाते में फंड की कोई कमी नहीं है एवं वर्तमान सरपंच के द्वारा पंचायत के खाते से विकास कार्यों के नाम पर ₹249000 राशि निकाल भी ली है। सोचने वाली बात यह है कि ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव के द्वारा विकास कार्यों के नाम पर लगभग 249000 की राशि निकाल ली गई है वह राशि अभी तक किन कार्यों में खर्च की है या फिर कुछ और ही मामला है जानने के लिए जुड़े रहे चंबल आचरण से
यह भी पढ़ें:-
जिगनिया पंचायत के सरपंच सचिव का कारनामा,शौचालय राशि का किया घोटाला