Mon. Mar 17th, 2025

सदा गोल्ड बाजरे की फसल से, किसान कोमल सिंह ठाकुर ने किया अपने गांव व जिले का नाम रोशन

सदा गोल्ड बाजरे की फसल से, किसान कोमल सिंह ठाकुर ने किया अपने गांव व जिले का नाम रोशन

दतिया। कुदरत 8 गेहूं के बाद अब सदा गोल्ड बाजरे की फसल से अब किसान कोमल सिंह ठाकुर ने किया अपने गांव तथा जिले का नाम रोशन जैसा कि आप लोगों को पहले से ही पता है कि कोमल सिंह ठाकुर ने कुदरत 8 गेहूं की फसल की थी जिसमें उन्होंने दतिया जिले का नाम रोशन किया था आपको बता दे कि कोमल सिंह ठाकुर ने जो गेहूं की फसल लगाई थी उसकी पैदावार 12 क्विंटल प्रतिबीघा के हिसाब से हुई थी

जबकि हम लोग जो गेहूं की फसल करते हैं उसकी पैदावार 7 से 8 क्विंटल प्रतिबीघा होती है आपको बता दें कि कुदरत 8 गेहूं जो कोमल सिंह ने किया था उसकी बाली की लंबाई 8 से 10 इंच थी और एक बाली में 90 से 100 दाने थे और दाना मोटा तथा चमकदार हुआ था इस कारण से पैदावार बहुत अच्छी हुई थी कोमल सिंह का कहना है कि हम जो भी फसल करते हैं सभी के बीच देसी और मार्केट में जो भी बी आते हैं वह सभी बीज या लो हार्ड बैंड होते हैं या फिर रिसर्च के होते है मार्केट के बीजों को हम एक बार ही अपने खेत में वो सकते हैं जबकि कोमल सिंह जो भी बीच होते हैं

वह सभी बीज देसी होते हैं इससे बहुत बड़ा फायदा किसानों को यह भी होगा कि एक बार बीज वो के अपना बीज भी तैयार कर सकते हैं तथा कई सालों तक इन सभी बीजों से अच्छी पैदावार कर सकते हैं कोमल ने जो गेहूं किया था वह सारा गेहूं बीज के रूप में उन्होंने किसानों को बेच दिया है से जिससे कोमल सिंह की आमदनी कई गुना हो गई जबकि हर किसान ऐसा कर सकता है और अपनी आमदनी को कई गुना बढ़ा सकता है अभी कोमल ने जो बाजरे की फसल अपने खेत में लगाई है जिसकी बाली की लंबाई 3 फीट से 4 फीट तक है और बहुत ही शानदार फसल खेत में खड़ी है जिस बजारे की फसल को लगाया है उस बाजरे का नाम सादा गोल्ड बाजरा है और किसान भाई जो अपने खेत में बाजरे की फसल लगाते हैं उसकी वाली की लंबाई 10 से 12 इंच ही होती है और पैदावार 4 से 5 क्विंटल प्रतिबीघा होती है

जबकि सादा गोल्ड बाजरा कि बाली की लंबाई 3 से 4 फिट है इसकी पैदावार की बात करें तो इसकी पैदावार तीन से चार गुना ज्यादा है बाली की मोटाई भी ज्यादा है तो इसकी पैदावार तो जादा होती ही होगी इस बाजरे की फसल से कम से कम एक बीघा में 9 से 10 क्विंटल
प्रतिबीघा होने का पूरा भरोसा है सबसे अच्छी बात इसकी एक और है कि यह एक देशी बीज है और इसका हम अपने खेतों में भूकर अच्छी पैदावार कर सकते हैं और अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं इसका दाना मीठा और स्वादिष्ट है यह बाजरा खाने में भी मीठा है

यह भी पढ़ें:-

👉 मलेरिया, डेंगू से रहें सावधान , सीएमएचओ ने की आमजन से अपील

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *