Wed. Nov 20th, 2024

अवैध रूप से काटी जा रहीं गाड़ियां, पलक झपकते कबाड़ में तब्दील हो जाती है बाइक

                    अमित सिंह कुशवाह/भिण्ड

भिण्ड 20 नबम्वर। पुलिस की सख्ती के बाद भी जिले भर में चोरी की गाड़ियों को काटने का काम बड़े जोरों पर चल रहा है आलम यह है कि पलक झपकते ही बाइकों को कबाड़ में तब्दील कर दिया जाता है इतना ही नहीं पुर्जों को अलग-अलग करके महंगे दामों में बेचा जाता है। और तो और चिन्हित ना हो सके इसके लिए कुछ पुर्जों को रात्रि के समय जलाकर समाप्त कर दिया जाता है और यह कारोबार बड़े पैमाने पर जिले भर में पनप रहा है। सूत्रों की माने तो उदोतपुरा पर संचालित कबाड़े के गोदाम पर बड़ी मात्रा में चोरी की बाइकों के पुर्जे बेचे जा रहे हैं।इसके अलावा हाउसिंग कॉलोनी, सुभाष तराया,बी टी आई रोड,लश्कर रोड़,लहार चुंगी, इटावा रोड़,और अटेर रोड़ पर भी कबाड़ के गोदामों में आए दिन बाइको को काटा जा रहा है।

यूपी से लाई गई चोरी की बाइको को बड़ी आसानी से बेच रहे चोर

सूत्रों की माने तो चंबल पुल मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा को जोड़ता है इसी कारण से यूपी के अन्य जिलों से चोरी की हुई बाइक बड़े पैमाने पर भिंड में कबाड़ के गोदाम में कट रही हैं और तो और यूपी की गाड़ी होने के कारण कबाड़ियों को गाड़ी खरीदने में भी कोई भी भय नहीं लगता है।इसी कारण से कबाड़ का काम करने वाले बाइकों को सस्ते दामों में खरीद कर उनके पुर्जों को महंगे दामों में बेच देते है।

छापामार कार्रवाई करने पर पकड़ा जा सकता है बड़ा चोर गिरोह

बता दें कि पुलिस प्रशासन द्वारा अगर इन गोदामो पर छापा मार कार्रवाई की जाए तो बड़े पैमाने पर बाइकों के पुर्जे बरामद किए जा सकते हैं।इतना ही नहीं इन्हीं पुर्जो के आधार पर कबाड़ कारखाने वालो से पूछताछ करने पर एक बड़े चोर गिरोह का खुलासा हो सकता है जिससे न सिर्फ जिले भर में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगेगा बल्कि चोर गिरोह में भय पैदा हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:-

👉दबंगों के हौसले बुलंद खुलेआम दबंगों ने दिखाई अपनी गुंडई

 

👉भिण्ड स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही,अस्पताल से मिली गलत रिपोर्ट, डॉक्टर ने गंभीर बता किया ग्वालियर रैफर

 

👉रात्रि में रजिस्ट्री करते पाए जाने के बाद भी नहीं हो पाई रजिस्टार पर कार्रवाई

 

👉युवक ने की पटवारी की शिकायत, तो तहसीलदार ने दिया युवक को एक लाख रुपए का नोटिस

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *