Tue. Mar 18th, 2025

अज्ञात डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

                            चंबल आचरण
                     लहार/ शिव सिंह कुशवाह
 भिंड/ लहार 25 सितंबर। लहार क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन के चलते फर्राटे भरते हुए दौड़ते ट्रैक्टर एवं डंपर से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। जिसकी खबरें स्थानीय मीडिया के द्वारा समय-समय पर प्रकाशित करके प्रशासन को आगाह किया जाता रहा है। लेकिन प्रशासन की कुंभकरणी नींद के कारण आज फिर अज्ञात डंपर ने एक और बाइक सवार की जान ले ली।
 आपको बता दें कि लहार अनुभाग के असवार थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम गिरवासा निवासी जितेंद्र कुशवाह पुत्र ज्ञान सिंह कुशवाह किसी काम से अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक.MP32 MJ 2256 से अपने गांव गिरवासा से लहार जा रहे थे, की हरपुरा के पास पढ़ने वाली पुलिया के समीप अज्ञात डंपर चालक की लापरवाही से मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक जितेंद्र कुशवाह की मौके पर ही मौत हो गई। जिस का पता असबार थाना प्रभारी श्री  नागेश शर्मा एस.आई. को लगा तो वह तुरंत ही अपनी पूरी टीम ए.एस.आई. मनोज कुमार, योगेंद्र शर्मा व अवध किशोर के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतक जितेंद्र कुशवाह के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अज्ञात डंपर का पता लगाने के प्रयास शुरू कर दिया है

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *