संभल :-अतीक अहमद और अशरफ अहमद की पुलिस कस्डटी में हत्या पर सपा सांसद डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने सीधे-सीधे यूपी सरकार पर हत्या कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यूपी में सुरक्षा नहीं, मुल्क में इंसाफ नहीं तो अदालतें बंद कर देना चाहिए। सपा सांसद ने जेल में बंद अतीक के दोनों नाबालिग बच्चों की सरकार से सुरक्षा की गारंटी मांगी।
सांसद ने कहा कि पुलिस और अदालत कानून सब कुछ है। हमारे पास पुलिस की कस्टडी में किसी को मारा जाएगा तो अदालत की क्या जरूरत हमें अदालत फिर बेकार हो गई, उनका क्या असर होगा। उनके साथ जुर्म हुआ है।
कानूनी इंसाफ नहीं मिला, जब होता चाहे उनको सजा-ए-मौत होती, चाहे उनको फांसी पर लटकाया जाता। जो कुछ भी होता उसके लिए अदालत मौजूद है। हमारे पास कांस्टीट्यूशन ऑफ इंडिया मौजूद है।
अदालत बनी हुई है। अदालत को उनके केस को भेजना चाहिए था। अब तो जुर्म की इंतहा हो गई है।
कानून तो इतनी ताकत नहीं देता, जिसको चाहें, जिससे मरवा दें। सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाया कि उन्होंने सारी ताकत अपने हाथ में ले ली है, अदालत भी अपनी ताकत का इस तरह इस्तेमाल नहीं करती।
सांसद बर्क ने कहा कि योगी सरकार अतीक के परिवार के साथ जातीय दुश्मनी निभा रही है।
ऐसा नहीं होना चाहिए। मुल्क में इंसाफ और सजा के लिए देश का कानून है। सपा सांसद ने कहा कि वह लेटर तो मिल चुका है, उन्होंने इंसाफ मांगा था। पुलिस कस्टडी में लाए फिर कैसे मारे गए।
वह यूपी और सेंटर दोनों की बड़ी लापरवाही है। असली तो यूपी की है। यूपी सरकार की नियत सही नहीं है। अतीक और अशरफ को तो मार दिया गया, लेकिन उसके दोनों नाबालिग बच्चों की सुरक्षा की जाए।
बीते शनिवार रात को अतीक और अशरफ को मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल लाया जा रहा था, इस दौरान पत्रकार बनकर आए तीन युवकों ने दोनों भाइयों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं, जिससे दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।