ग्वालियर। मध्य प्रदेश कर्मचारी एकता मंच की ओर से आयोजित पत्रकार वार्ता में पदाधिकारियों ने बताया संपूर्ण प्रदेश के कर्मचारियों के हितों एवं अधिकारों के संरक्षण हेतु अंकल एवं संगठन के रूप में इसकी समस्याएं अधिकारियों एवं कल्याण हेतु कृत संकल्पित संगठन के रूप में कार्य करेगा। कर्मचारियों की मूल समस्याएं हैं जिनका शासन नजरअंदाज करता है एकता मंच उन समस्याओं को ध्यान में रखकर त्वरित समाधान हेतु शांति अनुशासित भाव से प्रयास करेगा प्रदेश भर के लगभग सभी जिलों संभागों में एकता मंच अपने प्रतिनिधियों को जिम्मेदारियां प्रदान कर चुका है कुछ जिम्मेदारियां देना अभी शेष है। मध्य प्रदेश के अन्य कर्मचारी संगठनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर एकता मंच सभी कर्मचारियों के हित और संघर्ष करेगा
एकता मंच मैं सभी विभागों के कर्मचारियों सहित दैनिक वेतन भोगी, कोटवार, चौकीदार, अनुदान प्राप्त संस्थाओं, निगम मंडल निकाय कारपोरेशन एजेंसियों सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं और सभी संगठित असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को एक मंच पर लाने का प्रयास करेगा सभी जिला संघ संभावनाओं से उत्साहित और संकल्प कर्मचारियों ने एकता मंच के प्रति अपना समर्थन निष्ठा एवं सहयोग संहिता हेतु आश्वासन दिया जिससे एकता मंच की ओर अधिक सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ इस अवसर पर रामबाबू गुप्ता अध्यक्ष, रामप्रसाद बसेड़ी महासचिव रामसेवक राठौर प्रांतीय महामंत्री महेश पटेल प्रांतीय संयोजक रेखा रानी शर्मा प्रांतीय उपाध्यक्ष रेखा मिश्रा अवनीश मिश्रा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे