इंदौर – कलेक्ट्रेट के पास से लड़की को अपहरण की कोशिश की गई | उसे कार में बैठा कर ले जा रहे थे लेकिन शोर मचाया तो मुलजिम भाग गए |
फरियादी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी टीआई नीरज मीणा ने बताया कि जिस लड़की ने रिपोर्ट लिखाई है उसकी सगाई हो चुकी और वह लड़का बात करने के लिए आया था वहां कुछ कहासुनी हो जाने पर अपहरण की कोशिश की गई |
पुलिस बाणगंगा ने फूफा के खिलाफ छेड़खानी का केस दर्ज किया है पुलिस ने बताया कि मुलजिम ने लड़की को घर पर बुलाया और उसके साथ गंदी हरकत की |