Sat. Mar 22nd, 2025

अब गर्भवती व धात्री महिलायें लगवा सकेंगी टीकाकरण केन्द्र पर कोवैकसीन या कोविशील्ड वैक्सीन

ग्वालियर – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि कोविड -19 की संभावित तीसरी लहर से बचाने हेतु पहले गर्भवती महिलाओं को केवल कोवैक्सीन स्वास्थ्य संस्थाओं पर लगवाने की सलाह दी गई थी लेकिन अभी शासन से प्राप्त निर्देशानुसार गर्भवती एवं धात्री महिलायें ( जो प्रसव के पहले दिन से 2 वर्ष तक के बच्चों को स्तनपान करातीं हैं ) अब वे कोवैक्सीन अथवा कोविशील्ड दोनों वैक्सीन में से कोई सी भी वैक्सीन लगवा सकतीं हैं , साथ ही पूर्व में गर्भवती महिलाओं को चिन्हित स्वास्थ्य संस्थाओं पर ही वैक्सीन लगाई जा रही थी लेकिन अब कोई भी गर्भवती या  धात्री महिला किसी भी कोविड टीकाकरण केन्द्र पर जाकर कोविड-19 से बचाव हेतु टीका लगवा सकती है ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ मनीष शर्मा ने ग्वालियर जिले की समस्त गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलायें से अपील कि है कि वह निसंकोच होकर कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर जाकर कोविड वैक्सीन का प्रथम एवं समय पर दूसरा टीका अवश्य लगवायें ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *