Sat. Mar 22nd, 2025

अमनदीप ढल को सीबीआई ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में किया पेश

 नई दिल्ली –  दिल्ली के कथित शराब घोटाले के मामले में सीबीआई ने बुधवार को अमनदीप ढल को राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया है। सीबीआई ने कोर्ट से 3 दिन की रिमांड मांगी है।

राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अमनदीप ढल की सीबीआई रिमांड पर फैसला सुरक्षित रखा है। जल्द सीबीआई रिमांड पर कोर्ट फैसला सुनाएगी। बता दें कि अमनदीप को सीबीआई ने मंगलवार को शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया था।

खास बात है कि अमनदीप ढल ब्रिंडको सेल प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं। आरोप है कि अमनदीप ढल की दिल्ली की आबकारी नीति बनाने षडयंत्र रचने और साउथ ग्रुप जैसे रिश्वत की बात और लेनेदेन के मामले में अहम भूमिका है।

बता दें कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने घोटाले को लेकर उनसे पूछताछ की थी। इसके बाद ईडी ने गिरफ्तार किया था और न्यायिक हिरासत में थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *