ग्वालियर -मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ.मनीष शर्मा ने बताया कि कोविड- 19 की संभावित तीसरी लहर से आमजन के बचाव हेतु पूरे ग्वालियर जिले में 10 दिन का अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत 18 वर्ष से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को को कोविड वैक्सीन के प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाये जा रहे हैं , इसी तारतम्य में ग्वालियर के अवार्ड पुरा क्षेत्र में कोविड वैक्सीन लगवाने हेतु सोमवार को शहर काजी श्री अब्दुल अजीज कादरी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर कार्यालय की टीम ( जिसमें जिला मीडिया अधिकारी आई.पी.निवारिया व जिला कम्यूनिटी मोबिलाईजर एम. एस.खान ) घर-घर जाकर हर परिवार के सदस्य को कोविड वैक्सीन का टीका लगवाने हेतु निवेदन किया और लोगों ने परिवार के सभी सदस्यों को टीका लगवाने का आश्वासन शहर काजी श्री अब्दुल अजीज कादरी व सीएमएचओ की टीम को दिया ,घर-घर भ्रमण के दौरान बीएलओ, ऑगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता व जन प्रतिनिधि व आवार्ड पुरा के नागरिक साथ थे ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ मनीष शर्मा व शहर काजी श्री अब्दुल अजीज कादरी ने आमजन से अपील कि है कि कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से बचाव हेतु कोविड वैक्सीन के दोनों टीके ही अभी बचाव का एक मात्र उपाय है आप सभी अपने परिवार, रिश्तेदार, पडोसी और मित्रों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें ताकि आमजन को कोविड-19 की संभावित लहर से बचाया जा सके , मंगलवार को बीएलओ ऑगनवाडी कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ता सुबह घर -घर जागरूकता हेतु जायेंगे ।