Mon. Mar 17th, 2025

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज है कोविड टीकाकरण महाअभियान

 ग्वालियर – कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष शर्मा के मार्गदर्शन में  आज  27 जुलाई चलाया जा रहा है इस अभियान के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु वाले जिन्होंने दोनों  डोज लगवा लिए हैं और दूसरी डोज लगवाये हुए 6 माह पूर्ण हो गये हों उनको  नि:शुल्क प्रिकाशन डोज लगाई जाएगी,  जिले में 27 जुलाई, 3 अगस्त,17 अगस्त,31 अगस्त ,14 सितंबर,28 सितंबर 2022 को वैक्सिनेशन महाअभियान चलाया जाएगा।
कोविड वैक्सिनेशन महाअभियान के अंतर्गत सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों में एवं चिन्हित निजी संस्थाओं में प्रिकाशन डोज लगाते जायेंगे । 
जिला टीकाकरण अधिकारी  डॉ. राम कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले में कुल 330 सत्र लगाए गए हैं जिनमें शहरी क्षेत्र में 200 व ग्रामीण क्षेत्रों में 130 सत्र है डॉ गुप्ता ने टीकाकरण सत्रों के बारे में विस्तृत जानकारी दी है कि नगर निगम  क्षेत्र के सभी  जोनल मुख्यालयों पर 25 सत्र लगाए गए हैं, 25 सत्र चिन्हित प्रायवेट अस्पतालों में,34     शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों में ,104 शहरी आंगनवाड़ी केन्द्रों में एवं 11 अन्य चिन्हित संस्थाओं में कोविड टीकाकरण किया जाएगा। जिले में अभी तक 1783830 पहली डोज,1662503 दूसरी डोज व 94528 प्रिकाशन डोज लगाये जा चुके  हैं, ज़िले में कुल दो लाख नो हजार दो सौ तीस ,(209230)वैक्सिन उपलब्ध है  जिसमें कोविशिलड की 57890, कोवेकसीन की 86940 एवं कारबोवेकसीन के 64400 डोज हैं। जिले में अभी भी 14 लाख लोग ऐसे हैं जिन्होने कोविड टीकाकरण की पहली, दूसरी या प्रिकाशन डोज नहीं लगवाई है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण धीरे धीरे बढ़ने लगा है जिससे बचने के लिए वैक्सिनेशन ही एकमात्र उपाय है। दोनों डोज लगाने के साथ ही बूस्टर डोज लगवाने पर ही कोरोना से बचा जा सकता है।  सत्र पर प्रिकाशन डोज लगवाने के लिए मोबाइल नंबर या आधार कार्ड ले जाना आवश्यक है। आनलाइन सलाट बुक कर के या फिर सीधे टीकाकरण सत्र पर जा कर भी वैक्सिनेशन करवाया जा सकता है। प्रिकाशन डोज के साथ साथ जिन हितग्राहियों ने कोविड वैक्सिनेशन की पहली या दूसरी डोज अभी तक नहीं लगवाई है या किसी कारणवश उनकी पहली या दूसरी डोज लगने से छूट गई है तो वे भी अपना टीकाकरण इस अभियान में करा सकते हैं। ग्वालियर कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष शर्मा ने कोरोना बिमारी से स्वयं को एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए कोविड वैक्सिनेशन की दोनों डोज लगाने के साथ ही प्रिकाशन डोज भी आवश्यक रूप से लगवाने की ज़िले की जनता से अपील की है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *