जम्मू संभाग के पुंछ जिले में गुरुवार को आतंकियों ने सेना के वाहन को निशाना बनाकर करीब से फायरिंग की और ग्रेनेड फेंके. इस हमले में राष्ट्रीय राइफल्स के 5 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि एक जवान घायल हो गया है. उनका इलाज चल रहा है। जैश-ए-मोहम्मद समर्थित पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि आतंकियों ने आज दोपहर करीब तीन बजे उस समय हमला किया जब सेना का वाहन राजौरी सेक्टर में भींबर गल और पुंछ के बीच था.
उन्होंने कहा कि भारी बारिश और कम दृश्यता का फायदा उठाकर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके साथ ही आतंकियों के ग्रेनेड हमले से गाड़ी में आग लग गई।
सूत्रों का कहना है कि सेना के वाहन में राशन के साथ एफओएल (ईंधन, तेल और स्नेहक) भी था। इसी वजह से हमले के दौरान भीषण आग लग गई, इस मामले में जांच के लिए दिल्ली से एनआईए की एक टीम कल सुबह घटनास्थल पर पहुंचेगी
उधर, राजनीतिक दलों ने इस हमले की निंदा की है। इसमें जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने हमले की निंदा करते हुए इसे जघन्य करार दिया है। साथ ही शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की
नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वह इस जघन्य हमले की निंदा करते हैं। मैं शहीद जवानों के प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा कि आतंकी हमले का सूद से बदला लिया जाएगा.