ग्वालियर 12 मई। जन जाति कार्य विभाग ग्वालियर में अधीक्षक के पद पर कार्यरत एवं अन्याय अत्याचार के खिलाफ लड़ने वाले और जन जाति कार्य विभाग में लाखों रुपए की फर्जी छात्रवृति घोटाले को उजागर कर शासन को नुकसान पहुँचाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही कराने वाले कर्मचारी नेता और सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले जागरूक समाज सेवी श्री जबर सिंह अग्र को जिला प्रशासन द्वारा नियम विरुद्ध बर्खास्त किया गया है उन को बहाल करने और उन पर पुलिस में दर्ज प्रकरण बापिस कराने की मांग को लेकर संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सैना जी को एवं कलेक्टर महोदय के नाम एस.डी.एम.श्री संजीव खैमरिया जी को ज्ञापन दिया गया प्रतिनिधिमंडल में ‘दाम’ के प्रदेश अध्यक्ष दारा सिंह कटारे ,संभागीय अध्यक्ष गजेंद्र बिगुलिया, जिला अध्यक्ष अजय बाल्मीकि, नंद राम आदिवासी, आशीष वाल्मीकि, श्याम, जितेंद्र जाटव आदि शामिल थे।