Fri. Jul 18th, 2025

कश्मीरी छात्रा पर ऑटो चालक ने किया हमला किराए को लेकर हुआ था विवाद

कश्मीरी छात्रा पर ऑटो चालक ने किया हमला किराए को लेकर हुआ था विवाद

नई दिल्ली – साउथ ईस्ट दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके से सनसनीखेज घटना सामने आई है। आरोप है कि किराए को लेकर विवाद में एक ऑटो चालक ने छात्रा पर नुकीली चीज से हमला बोल दिया। हमले में छात्रा जख्मी हो गई। उसे पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों की टीम छात्रा के इलाज में जुटी है। घटना सोमवार रात तकरीबन 8:30 बजे की है। छात्रा नर्सिंग की पढ़ाई करती है। वह घर का सामान लेने 24 सेवन स्टोर में ऑटो से जा रही थी तभी ऑटो चालक से किराए को लेकर उसकी कहासुनी हो गई।

 कश्मीरी छात्रा पर ऑटो चालक ने किया हमला किराए को लेकर हुआ था विवाद

इस बीच गुस्से में आकर ऑटो चालक ने छात्रा पर हमला बोल दिया। पुलिस के मुताबिक छात्रा कश्मीर की रहने वाली है। उसकी उम्र 22 साल बताई जा रही है। वह नूर नगर इलाके में गर्ल्स हॉस्टल में रहती है। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम ने घटना के संबंध में छात्रा से जानकारी जुटाई है। वहीं आरोपी ऑटो चालक की पहचान के लिए पुलिस आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऑटो के नंबर के आधार पर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। चालक की गिरफ्तारी के बाद ही पता चलेगा कि वह कहां का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि पहली नजर में किराए के विवाद में हमले की बात सामने आ रही है।

लेकिन पूरे मामले का खुलासा तभी हो पाएगा जब ऑटो चालक की गिरफ्तारी होगी। पूरे विवाद की जड़ क्या सिर्फ किराया है? या लड़की ने भी अभद्रता की है जिसके बाद ऑटो चालक ने हमला बोला। पुलिस इस एंगल पर भी जांच करेगी। वहीं पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि किसी के साथ भी मारपीट की घटना अपराध के श्रेणी में आता है। अगर किसी को किसी बात पर कोई समस्या है तो वह पुलिस में शिकायत करे। कोई भी व्यक्ति खुद किसी को ऐसे मार नहीं सकता।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *