देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव गरीब किसान मजदूर आदिवासी दलित पिछड़ा बर्ग के हित में कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई हैं इन योजनाओं का प्रचार प्रसार हम सबको गांव-गांव घर-घर जाकर करना है एवं प्रधानमंत्री जी का जन्म दिन सेवा सप्ताह के रूप में स्वच्छता अभियान मरीजों को फल वितरण धर्म स्थल पर सुंदरकांड का पाठ एवं अन्य सेवा कार्य आयोजित कर मनाना है श्री शर्मा ने आगे कहा की हम सबको पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष के तहत आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से मनाना है जिससे हम समाज के हर वर्ग तक अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार पिछड़ा वर्ग 27% आरक्षण देखकर एक बड़ा कार्य किया है इसलिए हम सब लोग इस बार उनके जन्मदिन को समाज के हर वर्ग के बीच जाकर मनाएं और उन सभी लोगों को प्रधानमंत्री की जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दें और उन योजनाओं का लाभ किस प्रकार समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को मिले यह हम सब कार्यकर्ताओं को पूरी कोशिश करनी होगी बैठक का संचालन मंडल राजू मिश्रा ने किया एवं अंत में आभार प्रगट मंण्डल उपाध्यक्ष रामख्तयार गुर्जर ने किया बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के वरिष्ठ उदयबीर यादव डां जय सिंह कुशबाह पंचम जाटव बीरेन्द यादव फोजी सुल्तान मौर्य बकील यादव कोमल यादव मेहबूब खा़ रवि बधेल डां बेताल गोड नीटू यादव डां सुनील गोयल राजीव जैन सुकम राठौंर रामू कुशबाह अजय झां बिक्रम कुशबाह गुप्ता जाटव लल्लूराम राजेश कुशबाह नेतराम सिंह नन्दू सोनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे
मौं भारतीय जनता पार्टी मंडल मौं की कामकाजी बैठक नर्सिंग मंन्दिर पर आयोजित की गई बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के वरिष्ठ नेता नीरज शर्मा एवं विशेष अतिथि के रुप में पार्टी के जिला मंत्री फरेन्द सिंह सिकरबार मौजूद थे बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशबाह ने की बैठक के प्रारंभ में उपस्थित सभी अतिथियों ने पार्टी के संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया । इस अबसर पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत एवं बैठक की कार्य योजना मंडल अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशबाह ने प्रस्तुत की । एंव पार्टी के आगामी कार्यक्रमो को विस्तार से बताया और कहाँ की सभी कार्यक्रमो में कार्यकर्ताओं को बढ़चढ़कर भाग लेना है।इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए मुख्य अतिथि वरिष्ठ नेता नीरज शर्मा ने कहा की पार्टी द्वारा आगामी 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक अलग-अलग आयामों में जो कार्यक्रम आयोजित होना है वह सभी कार्यक्रम सेवा सप्ताह एवं समर्पण दिवस के रूप में मनाना है