ग्वालियर 10जुलाई 2022।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ड्यूटी से वापस अपने मुख्यालय पहुंचने से पहले ही दिनांक 26/06/2022 को सुबह उटीला हस्तिनापुर रोड पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और प्राथमिक शिक्षक श्री प्रेमनारायण जाटव की मौत हो गई और वे अपने परिवार में पत्नी एवं बेटियों के साथ बूढे माता- पिता को अकेले छोडकर चले गये अब उनके परिवार का भरण पोषण करने वाला तथा उनकी बेटियों की शिक्षा दीक्षा एवं शादी इत्यादि की जिम्मेदारी निभाने वाला कोई नहीं है ।इसलिए अजाक विकास संघ ग्वालियर के एक प्रतिनिधि मण्डल ने केंद्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर जी को ग्वालियर के चैंबर आफ कांमर्स में शिक्षक के परिवार को एक करोड रुपये की आर्थिक सहायता राशि एवं परिवार के एक सदस्य को अनुकम्पा नियक्ति दिये जाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की है मांग करने वालो में अजाक विकास संघ ग्वालियर के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण जाटव, एन.डी.मौर्य, राजेंद्र पक्षबार,रामवतार राजौरिया श्याम लाल जाटव,विनोद कांत,रमन अम्ब,बाबूलाल नागरिया,प्रमोद सिंह ,देवेश राजौरिया ,जतिन कांसोटिया,इत्यादि उपस्थित रहे।