ग्वालियर – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 से बचाव हेतु कोविड टीकाकरण की सफलता के लिये शनिवार को यूनिसेफ़ के द्वारा जूम पर मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे ग्वालियर जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थिति हुये , इस मीडिया कार्यशाला में मीडिया प्रतिनिधियों ने अपर संचालक डॉ. संतोष शुक्ला सहित राज्य स्तर के अन्य अधिकारियों से अपनी शंकाओ के सम्बन्ध में सवाल किये जिसका राज्य स्तरीय अधिकारियों ने शंकाओं का समाधान किया , राज्य स्तरीय अधिकारियों ने कहा कि ग्वालियर सहित पूरे प्रदेश में गर्भवती महिलाओं को कोविड टीकाकरण 23 जुलाई 2021 यानि आज से जेएएच, जिला चिकित्सालय मुरार ग्वालियर, सिविल अस्पताल हजीरा, सिविल अस्पताल डबरा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भितरवार, मोहना तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हस्तिनापुर में किया जायेगा ,सभी गर्भवती महिलाओं को कोवैक्सीन लगाई जायेगी जिसका ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं सीधे टीकाकरण केन्द्र पर जाकर केवल गर्भवती महिला टीका लगवा सकती हैं। गर्भवती महिला अपने साथ आधार कार्ड व मोबाइल नम्बर अवश्य ले जायें ,गर्भवती महिलाओं को यह टीकाकरण एएनसी दिवस (मंगलवार एवं शुक्रवार ) को प्रात: सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया जायेगा ।
राज्य स्तरीय अधिकारियों ने बताया कि यह कोविड का टीका गर्भवती महिलाओं के साथ -साथ उनके होने वाले बच्चों को भी कोविड -19 से सुरक्षा प्रदान करेगा , जिन गर्भवती महिलाओं को कोविड -19 का संक्रमण होता है उनको गम्भीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है साथ ही उनके होने वाले बच्चों को भी समस्या का सामना करना पड़ता है इसलिए सभी गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 से बचाव हेतु कोविड का टीकाकरण अवश्य कराये, राज्य स्तरीय अधिकारियों ने कहा कि जो भी टीकाकरण दल ही वह गर्भवती महिला की पूरी काउन्सलिंग करने के बाद ही उसकी स्वीकृति उपरांत टीकाकरण करें ।