जबलपुर :- बरगी थाना अतंर्गत गजना नाला के पास मेन रोड हाईवे रोड पर बिना संकेत के खड़े एक ट्रक से आम से लोड एक टाटा वाहन टकरा गया।

टक्कर इतनी जोरदार थी की टाटा वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई और कंडक्टर गंभीर रुप से घायल हो गया।
घायल को उपचार के लिए मेडीकल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बरगी पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मलखेड़ा थाना घंसौर जिला सिवनी निवासी २२ वर्षीय टाटा चालक संजय उर्फ संजू डेहरिया और कंडक्टर २५ वर्षीय शिवम जायसवाल टाटा १५१२ गाड़ी क्रमांक एमपी १५ जेसी २५९१ में ड्राईवर और कंडक्टर का काम करते है।
गत दिवस गाड़ी में आम लोड करके नागपुर से जबलपुर आ रहे थे। गाड़ी बरगी बस्ती के थोड़ा पहले गजना नाला के पास सुबह लगभग ४.३० बजे मेन हाईवे रोड पर ट्रक क्रमांक एमपी २० एचबी २१२० के चालक ने ट्रक को बिना पार्विंâग लाईट जलाए ट्रक को खड़ा किया था,
जिससे संजय उर्फ संजू डेहरिया का वाहन ट्रक से टकरा गया। टक्कर लगने से वाहन चालक संजय उर्फ संजू डेहरिया की मौके पर ही मौत हो गई वहीं कंडक्टर शिवम जायसवाल गंभीर रुप से घायल हो गया।
घायल को उपचार के लिए मेडीकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए आरोपी ट्रक चालक के विरूद्ध धारा २७९, ३३७, ३०४ ए के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है।