Tue. Mar 18th, 2025

गड्ढे में मिला हिस्ट्रीशीटर का शव

गड्ढे में मिला हिस्ट्रीशीटर का शव
गड्ढे में मिला हिस्ट्रीशीटर का शव

 बाराबंकी:- असंद्रा थाना क्षेत्र में बीते सोमवार को देर शाम घर से दूध देने निकले एक जिला बदर हिस्ट्रीशीटर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गड्ढे में पड़ा मिला।

गड्ढे में मिला हिस्ट्रीशीटर का शव
गड्ढे में मिला हिस्ट्रीशीटर का शव

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

थाना क्षेत्र के हिमांचल पुरवा मजरे किठैया निवासी समर बहादुर सिंह बीते सोमवार को देर शाम घर से दुर्गापुर पुलिया स्थित डेयरी पर दूध देने गया था।

दूध देने के बाद बर्तन गांव के एक लड़के को देकर वह इमिलिहा स्थित मस्तान शाह आश्रम की ओर चला गया था।

रात में उसके घर न लौटने पर चिंतित परिजन उसका पता लगा रहे थे कि आश्रम के पास स्थित दुकानों के पीछे स्थित एक गड्ढे में उसकी लाश पड़ी होने की सूचना मिली।

सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के अनुसार मृतक का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में दस मुकदमे दर्ज हैं। उसकी हिस्ट्रीशीट खोली गई थी।

वर्ष 2003 में उसने अपने भाई मानबहादूर सिंह के साथ मिलकर गांव के ही निवासी पत्रकार प्रेमचंद सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

इस मामले में दोनों भाई जेल गए थे। इनके आपराधिक इतिहास को देखते हुए वर्ष 2016 में जिला बदर किया गया था। करीब बीस वर्ष की ही उम्र में वह अपराध के रास्ते पर चल पड़ा था।

वर्ष 1990 में उसके खिलाफ पहला आपराधिक मुकदमा दर्ज हुआ था।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *