भोपाल – मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को देर शाम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए, प्रदेश के सभी कलेक्टरों से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने गेहूं खरीदी की समीक्षा बैठक ली।
मुख्यमंत्री ने कहा, जहां ओलावृष्टि से फसल को नुकसान पहुंचा है। गेहूं की चमक कम हुई है। चमक विहीन गेहूं की खरीदी करने, और किसानों को पूरी राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया। कर्ज माफी के कारण जो किसान डिफाल्टर मान लिए गए थे। उसका ब्याज सरकार भरेगी।
ऐसी जानकारी बैठक में दी गई। 10 मई से 25 मई तक नामांतरण और बंटवारे, सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का शिविरों के जरिए समाधान करने का निर्देश दिया गया।
शहरों में वार्ड स्तर पर और ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर समस्याओं को हल करने का निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया।