ग्वालियर – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन 13 सितम्बर से 23 सितंबर 2021 तक पूरे ग्वालियर जिले में चलाया जा रहा है जिसमें जिसमे 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चो को आशा व अॉगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बच्चों के पेट में कीड़े ( कृमि ) मारने की दवाई एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलायेगी , ये दवाई पूरी तरह सुरक्षित होती है और पेट के कीड़ों को खत्म करती है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ मनीष शर्मा ने आमजन से अपील कि है कि अगर आपके घर में कोई बच्चा 1 वर्ष से 19 वर्ष तक का है तो उसे एल्बेंडाजोल
( बच्चों के पेट में कीडे (कृमि ) मारने की गोली ) अवश्य खिलवायें ।