ग्वालियर- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि मंगलवार को बच्चों में होने वाली बीमारियां जैसे टिटेनस, गलघोंटु, काली खॉसी, मीजल्स व पोलियो जैसी बीमारियों की पहचान एवं प्रबंधन पर सर्वीलेंस कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला में डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. एम.एस. राजावत बच्चों में टिटेनस, गलघोंटु, काली खॉसी, मीजल्स व पोलियो रोविला जैसी बीमारी किस उम्र में बच्चों को प्रभावित करती है उनकी क्या पहचान लक्षण एवं उपचार तथा किस तरह से फार्म भरकर रिपोर्टिंग करना विस्तार से बताया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.आर .के. गुप्ता ने टीकाकरण पर विशेष प्रकाश डाला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ मनीष शर्मा ने उपस्थिति अधिकारियों से कहा कि यहॉ से जो सीखकर जा रहे हैं उसे अमल में लायें ताकि बच्चों को समय रहते उक्त बीमारियों से बचाया जा सके, इस अवसर पर जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ बिन्दु सिंघल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी-2 डॉ शिवराम सिंह कुशवाह, जिला स्वास्थ्य अधिकारी-1 डॉ अशोक खरे ,जिला मीडिया अधिकारी आई.पी. निवारिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विजय भार्गव जिला कम्यूनिटी मोबिलाईजर श्री एम.एस.खान सहित मेंडीकल ऑफीसर, बीएमओ,बीपीएम सहित जिले के अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थिति रहे ।