ग्वालियर – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ मनीष शर्मा बताया कि ग्वालियर में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित हो रहे दो दिवसीय जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेला ( दिनांक 27 एवं 28 ) जिला चिकित्सालय मुरार में शुक्रवार से शुरू हुआ इस नि:शुल्क दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला में 4625 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिला, प्रथम दिन (27 मई को ) 2051 एवं द्वितीय दिवस ( 28 मई को ) 2574 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिला, उक्त दोनों दिवस में कुल 4625 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया , साथ ही मेले में 276 आयुष्मान कार्ड एवं 1197 हेल्थ आई.डी. बनाई गई ।
जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेला में हृदय रोग, कैंसर, प्रसूति एवं स्त्री रोग, शिशु रोग, नेत्र रोग, अस्थि रोग, श्वसन चिकित्सा, न्यूरोलॉजी, गेस्ट्रोएन्टेरोलॉजी, मूत्र रोग, चर्म रोग, मानसिक रोग, नाक, कान व गला रोग व क्षय रोग सहित अन्य बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवायें उपलब्ध कराई गई ,साथ ही विभिन्न बीमारियों की जांच भी लेबोरेटरी में नि:शुल्क कराई गई हैं एवं अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, सी.टी. स्केन आदि की व्यवस्था नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ. मनीष शर्मा ने इस दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले की सफलता के लिये सभी शासकीय एवं प्रायवेट चिकित्सकों ,स्वास्थ्य अधिकारियों/कर्मचारियों, आशा कार्यकर्ता आदि सभी को बधाई दी ।