ग्वालियर – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी-1 डॉ अशोक खरे एवं टीम द्वारा मोहना में फर्जी क्लीनिक संचालन की शिकायत मिली थी जिस पर राजू पाल की क्लीनिक का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान क्लीनिक संचालक राजू पाल संचालन से संबंधी डिग्री व पंजीयन टीम को नहीं बता पाए पूर्व में इनकी शिकायत प्राप्त हुई थी की मरीज का गलत इलाज इनके द्वारा किया गया जिससे मरीज कोमा में चला गया उक्त शिकायत के आधार पर ही आज निरीक्षण किया गया इनसे। क्लीनिक से संबंधित कागज मांगने पर नहीं प्रस्तुत करने के कारण राजू पाल की क्लीनिक को सील किया गया। इसके बाद टीम श्री दिलीप नामदेव की क्लीनिक पर गई जिसमें उन्होंने श्री दिलीप पाल से चिकित्सक की डिग्री व पंजीयन की प्रति मांगी जिस पर श्री नामदेव प्रस्तुत नहीं कर पाए तथा क्लीनिक को सील करने की कार्रवाई में अवरोध उत्पन्न किया गया जिस पर डॉ अशोक खरे जिला स्वास्थ्य अधिकारी-1 ने थाने में श्री दिलीप नामदेव के खिलाफ एफ.आई.आर.दर्ज कराई पुलिस ने मामला कायम कर लिया है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ मनीष शर्मा ने कहा की इस तरह की कार्रवाई अवैध क्लीनिक पर आगे भी की जाएगी।