Sat. Mar 22nd, 2025

जनपथ इलाके में 5 स्टार होटल में बाउंसर ने कारोबारी से मारपीट की

नई दिल्ली:- दिल्ली के जनपथ इलाके में एक 5 स्टार होटल में कुछ बाउंसर ने एक कारोबारी और उसके मित्र से मारपीट की। पुलिस ने यह जानकारी दी है। इस घटना के वीडियो में बाउंसर को पुरुषों के समूह के पास जाते देखा गया, इसके बाद दोनों पक्षों में हाथापाई हुई।

बाउंसर पीड़ितों को लात-घूसों से मारते दिख रहे हैं। पुलिस ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति और उसके मित्र की होटल के क्लब में घुसने को लेकर उसके बाहर बाउन्सर से बहस हुई थी। यह घटना 8 मार्च की है जब कारोबारी, उसकी पत्नी और उनके मित्र होली पार्टी के लिए होटल में गए थे।वह अपने मित्र के साथ बाहर था जबकि उसकी पत्नी क्लब के अंदर थी।

शाम को जब उसने अंदर जाने की कोशिश की तो बाउन्सर ने उसे रोक दिया। पुलिस के अनुसार, पीड़ित शख्स नेआरोपलगाया कि बाउंसर ने उन्हें पुरुषों का प्रवेश बंद होने के आधार पर अंदर जाने नहीं दिया और उनसे गाली गलौज की पीड़ित ने दावा किया कि उन्हें लाठी-डंडों से पीटा गया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा कर इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *