ग्वालियर। दिनांक 16 मई 2022 को डाँ अम्बेडकर समन्वय समिति ग्वालियर के तत्वावधान में ,विश्व में शांति का संदेश देने वाले तथागत बुद्ध की 2566 वी जयंती समारोह पूर्वक बडे ही धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर सर्वप्रथम सुबह 10 बजे बुद्ध उपासना केंद्र फूलबाग मे सैकड़ों बुद्ध उपासको ने बुद्ध वंदना की तथा माननीय सांसद विवेक शेजवलकर जी के साथ तथागत बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये तथा बाबा साहब डाँ अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।बुद्ध वंदना के बाद समिति के उपाध्यक्ष सुशील कुमार गोयल ने तथागत बुद्ध के जीवन पर आधारित विचारों को प्रस्तुत किया तथा बुद्ध की शिक्षाओ एवं उनकी 22 प्रतिज्ञाओ को अपने जीवन में उतारने की बात कही माननीय सांसद शेजवलकर जी ने अपने उद्बबोधन मे बुद्ध के विचारों को अपने जीवन, आचरण मे अपनाकर बुद्ध के विचारों को दुनिया भर मे फैलाने का संदेश दिया तथा समिति को भरोसा दिलाया कि वे हमेशा समिति का सहयोग करते रहूंगे।
बुद्ध जयंती के अवसर पर समिति के सभी सदस्यों के सहयोग से प्रसादी के रुप खीर का वितरण किया ।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष महेश दत्त पवैया, लक्ष्मी नारायण जाटव कार्य. जिलाध्यक्ष अजाक विकास संघ ग्वालियर ,पूरन सिंह सूर्यवंशी ,सुशील गोयल ,डाँ अशोक खरे डाँ कतरौलिया, महेन्द्र सिंह मंगल ,राजेश विचौलिया,भारत वारसी, संतोष राजौरिया, जसबंत सिंह ,राकेश उचारिया ,विजय सिंघल ओमीचरण चौकोटिया,बाबूलाल बांदिल,दीपक गौतम,प्रमोद सिंह इत्यादि उपस्थित रहे ।