ग्वालियर – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष शर्मा बताया कि ग्वालियर जिले में कोविड -19 टीकाकरण की जनजागरूता व शतप्रतिशत टीकाकरण की उपलब्धि तथा डेंगू /मलेरिया की रोकथाम हेतु व दिनांक 30.09.2021 के ” डेंगू पर प्रहार ” महा अभियान के तहत श्री किशोर कान्याल आयुक्त नगर निगम ग्वालियर व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ मनीष शर्मा ने प्रचार व जन जागरूकता हेतु बैनर , पोस्टर व माइकिंग से सुसज्जित रथों को बाल भवन से रवाना किया।
इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. नीलम सक्सेना, जिला मीडिया अधिकारी श्री आई.पी. निवारिया तथा सहायक मलेरिया अधिकारी श्री पान सिंह आदि उपस्थित थे ।